Skin Care Tips: पॉल्यूशन से डल पड़ जाती है त्वचा? स्किन को इन घरेलू तरीके से करें डिटॉक्स

Pollution in Delhi- Ncr: दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर देखने को मिली। ऐसी दमघोंटू हवा त्वचा के लिए काफी हानिकारक है।

Glowing And Healthy Skin Tips: एयर पॉल्यूशन का कहर देश के हर हिस्से में बरकरार है। इससे खांसी, जुखाम, दमा आदि के अलावा स्किन पर खुजली, जलन जैसी विकट परिस्थिति भी अमूमन देखी जाती है। इसके अलावा हवा के दुष्प्रभाव से कई बार सिर में खुजली भी आपको परेशान करने लगती है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं, घरेलू तरीके से स्किन को डिटॉक्स करके राहत पाया जा सकता है। आइए नेचुरल तरीके से स्किन केयर टिप्स के बारे में जान लेते हैं।

संबंधित खबरें

गुनगुने पानी के साथ नींबू रस: स्किन और बॉडी को डिटॉक्स रखने के लिए गुनगुने पानी में नींबू के रस का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को अंदर से क्लीन करता है। साथ ही यह स्किन को फेयर और ग्लोइंग भी बनाता है।

संबंधित खबरें

शहद और समुद्री नमक से करें स्क्रब: हेल्दी एंड फ्रेश स्किन के लिए हम फेस पर कई घरेलू तरीके को अपनाते हैं। इन्हीं नुस्खे में से एक है समुद्री नमक और शहद का स्क्रब। इससे हफ्ते में एक बार अपने फेस को स्क्रबिंग जरूर करें। ये डेड स्किन को रिमूव कर त्वचा को ताजा और ग्लोइंग बनाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed