बल्ली मारां से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में.., आखिर क्या है कजरारे-कजरारे की लाइन का मतलब, गुलज़ार ने क्यों लिखा ऐसा

Gulzar's Kajrare Song Meaning in Hindi: 'कजरारे कजरारे' गीत फिल्म बंटी और बबली का है। फिल्म आई थी साल 2005 में। गीत के बोल लिखे थे हिंदुस्तान के अजीम गीतकार गुलज़ार साहब ने। संगीत से सजाया था शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी ने। कजरारे कजरारे को फिल्माया गया था ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन पर। इस गीत को आए 20 साल बीत चुके हैं लेकिन इसे जब सुनो तब नया सा लगता है।

Kajrare Kajrare Songs Lyrics Meaning in Hindi

Kajrare Kajrare Song Lyrics Meaning in Hindi: संगीत ऐसी चीज है जिसके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। संगीत ना सिर्फ लोगों को जोड़ने का काम करता है बल्कि उदास मन को सुकून के दो पल भी मुहैया कराता है। कई लोगों के लिए संगीत तनाव को दूर रखने का जरिया है तो कुछ इसे अपने रोज की दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं। संगीत आपको किसी और ही दुनिया में ले जाता है। इस सृष्टि के निर्माण के साथ ही संगीत का जन्म हुआ। सृष्टि के कण-कण में संगीत है। जब कोई नवजात पैदा होता है तो उसके रोने में भी संगीत है और जब कोई इस दुनिया से रुखसत होता है तो उस वक्त के आंसुओं में भी संगीत है। आधुनिक भारत की बात करें तो संगीत भारतीय फिल्मों का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है। फिल्मी संगीत का बड़ा कारोबार है। इस कारोबार में कुछ गीत लोगों की जुबान पर ऐसे चढ़ जाते हैं कि उसकी सदा दूर तक आती है। ऐसा ही एक गीत है कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

Kajrare Kajrare Song

यह गीत फिल्म बंटी और बबली का है। फिल्म आई थी साल 2005 में। गीत के बोल लिखे थे हिंदुस्तान के अजीम गीतकार गुलज़ार साहब ने। संगीत से सजाया था शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी ने। कजरारे कजरारे को फिल्माया गया था ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन पर। इस गीत को आए 20 साल बीत चुके हैं लेकिन इसे जब सुनो तब नया सा लगता है। इस गीत में गुलजार ने ऐसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है जो सुनने में तो खूब मीठे लगते हैं लेकिन उनका मतलब बहुत कम लोगों को ही पता होगा। इस गीत के अंतरे में बेहद खूबसूरत पंक्ति है:

बल्ली मारां से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में...

End Of Feed