Cannes Film Festival 2023: चमकीली एल्यूमिनियम की ड्रेस पहन Aishwarya Rai ने कान्स रेड कार्पेट पर मचाया हंगामा, लुक देख फैंस के उड़े होश

Cannes film festival 2023: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड ब्यूटीज जमकर हल्ला मचा रही हैं। कान्स के तीसरे दिन पर हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी एश्वर्या राय ने कातिल एंट्री मारी। यहां देखें ग्लोबल इवेंट के लिए बच्चन बहू ने ऐसा क्या पहना, जो उड़ गए लोगों के होश।

Aishwarya Rai, Cannes 2023, Aishwarya cannes film festival

Cannes film festival 2023 aishwarya rai makes fashionable entry at red carpet

Cannes film festival 2023 Aishwarya rai look: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes film festival) में बॉलीवुड ब्यूटीज जमकर हल्ला मचा रही हैं, पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और मानुषी छिल्लर (Manushi chillar) तो अब एश्वर्या राय का लुक फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा था। कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन पर एश्वर्या (Aishwarya rai Cannes) ने रेड कार्पेट पर बवाल (Cannes red carpet) मचा दिया। चमकीले सिल्वर गाउन में एश्वर्या रानी से कम नहीं लग रही थी, यहां देखें बच्चन बहू के विदेशी लुक की डिटेल्स -

Aish की अदाएं

कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें एडिशन के लिए एश्वर्या ने खास विदेशी लुक चुना है। एलिगेंट लंबी ट्रेल वाले गाउन के साथ एश्वर्या का ये कैनोपी लुक काफी फैशनेबल और बवाल लग रहा है। इवेंट के लिए एश का ब्लैक सिल्वर लोग कुछ लोगों को पसंद आ रहा है, तो कुछ एश्वर्या को ट्रोल करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

कुछ भी बो क्लासी एश्वर्या ने कान्स के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, एश्वर्या का ये ड्रेस Maison Valentino के कस्टम कूटौर का मास्टरपीस है। जिसकी कीमत लाखों के पार होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Aishwaya Rai Dress Details in Cannes 2023

ऐश्वर्या राय बच्चन ने Sophiecouture की क्रिएशन को कान के पहले दिन रेड कार्पेट पर पहना है। साड़ी और प्रिंसेस गाउंस से इतर ऐश का ये लुक फ्यूचरिस्टिक टच वाला है। ये मेटेलिक टच वाला गाउन है जिसमें लाइटवेट एल्यूमिनियम डिटेलिंग हैं। इस ड्रेस को यूनीक लुक इस पर लगे क्रिस्टल और हटकर डिजाइन वाला कॉर्सेट दे रहे हैं। इस ड्रेस का डमी लुक लेबल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

मेकअप भी रहा ऑन पॉइंट

क्लासी फैशनेबल गाउन ड्रेस के साथ साथ एश्वर्या का मेकअप और हेयरस्टाइल भी एकदम गजब ढा रहे थे, बोल्ड रेड लिप्स तो कैट आईज वाला आखों का मेकअप एश्वर्या पर खूब खिल रहा है। कान्स में एश्वर्या की ड्रामाटिक एंट्री के साथ साथ तीसरे दिन पर बॉलीवुड से मृणाल ठाकुर और मानुषी छिल्लर के लुक्स भी खूब चर्चा में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited