Aishwarya Rai weight loss diet: वजन कम करने के लिए ऐश्वर्या करतीं हैं खास नाश्ते, रेसिपी सीख आप भी कर लें ट्राई

Aishwarya rai weight loss oats recipe: वजन कम करने में एक्सरसाइज के साथ साथ डाइट का भी गहरा महत्व होता है। ऐसे में अगर आप भी वेट लॉस के लिए बढ़िया डाइट रेसिपीज खोज रहे हैं, तो ऐश्वर्या राय के नाश्ते की शानदार रेसिपीज आपको खूब पसंद आएंगी। देखें आसान मसाला ओट्स और ब्रेड टोस्ट की रेसिपी

Aishwarya rai weight loss diet breakfast recipe in hindi how to make oats brown bread toast

Weight loss diet plan Aishwarya rai special recipes: वजन कम करना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है, हालांकि वेट लॉस करने की सोच रहे हैं, तो इस बात को जान लीजिए कि झटपट वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करने के साथ साथ सही डाइट लेना भी जरूरी है। हालांकि अगर आप इसी चीज को लेकर परेशान हैं कि, वेट लॉस में खाएं तो खाएं क्या, जो टेस्टी और हेल्दी हो। तो ये रही ऐश्वर्या राय के वेट लॉस डाइट प्लान की शानदार ब्रेकफास्ट रेसिपीज। झट से नोट करें और ट्राई करें मसाला ओट्स और स्वादिष्ट ब्राउन ब्रेड वाले टोस्ट की रेसिपी।

सामग्री

  • एक कप ओट्स
  • आधा कप शिमला मिर्च
  • बारीक कटा एक प्याज
  • बारीक कटा एक टमाटर
  • बारीक कटे आधे कप बीन्स
  • आधा कप गाजर
  • आधा कप मटर
  • एक चम्मच अदरक
  • एक चम्मच जीरा
  • स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • आधा चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • एक चम्मच तेल
End Of Feed