Akshaya Tritiya 2023 Wishes In Sanskrit: अक्षय तृतीया की संस्कृत में दें बधाई
Akshaya Tritiya 2023 Wishes, Quotes, Messages In Sanskrit: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया के पावन पर्व का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि भगवान विष्णु ने छठे अवतार के भगवान परशुराम रूप में घरती पर जन्म लिया था। इस दिन विधिवत भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मौके पर हम आपके लिए अक्षय तृतीया की संस्कृत विशेज लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप अक्षय तृतीया की शुभकमनाएं दे सकते हैं।
Akshaya Tritiya 2023 Wishes In Sanskrit: अक्षय तृतीया विशेज, इमेजेस संस्कृत में
Akshaya Tritiya 2023 Wishes, Quotes, Messages In Sanskri: आज यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता है कि, इस दिन विधि विधान से श्रीहरि भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण (Akshaya Tritiya Wishes In Sanskrit) होती हैं। तथा सुख, समृद्धि व यश वैभव की प्राप्ति (Akshaya Tritiya Quotes In Sanskrit) होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान परशुराम धरती पर अवतरित हुए थे। वहीं एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के चरणों से मां गंगा अवतरित हुई थी। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देवी अन्नपूर्णा की पूजा करना भी शुभ माना जाता है।
मत्यत्य पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर किस पवित्र नदी में स्नान आदि कर विधिवत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने व किसी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी श्रद्धानुसार दान आदि करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव अपने भक्तों पर (Akshaya Tritiya 2023 Images) बना रहता है। तथा धरती लोक पर समस्ता सुखों को भोगने के बाद वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती है। तृतीया के पावन अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए अक्षय तृतीयी की संस्किृत विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, इसे अपनों को भेज आप अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Akshaya Tritiya 2023 Wishes, Quotes, Messages In Sanskrit
- दानमेवोत्तमं भोगं धनस्य मन्यते बुधः।
मूढा विषयभोगाय रक्षन्ति धनमध्रुवम्॥
- तां म आवह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम्।
Akshaya Tritiya 2023 Wishes In Sanskrit
- उत्तमोऽप्रार्थितो दत्ते मध्यमः प्रार्थितः पुनः।
याचकैर्याच्यमानोऽपि दत्ते न त्वधमाधमः॥
- गौरवं प्राप्यते दानात न तु वित्तस्य संचयात् ।
स्थितिः उच्चैः पयोदानां पयोधीनाम अधः स्थितिः ॥
Akshaya Tritiya Wishes In Sanskrit
- दानेन भुतानि वशीभवन्ति दानेन वैराण्यपि यान्ति नाशम्।
परोऽपि बन्धुत्वमुपैति दानैर्दान हि सर्वव्यसनानि हन्ति॥
सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॥
Akshaya Tritiya Quotes In Sanskrit
- ॐ श्रीं श्रियै नम:।।'
- 'ॐ कमल वासिन्यै श्रीं श्रियै नम:।।'
- 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं श्रियै नम:।।'
Happy Akshaya Tritiya Images
- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः:।।
- ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।
Akshaya Tritiya Messages In Sanskrit
- ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
- ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
- लक्ष्मी देवीची कृपा तुमच्या संपूर्ण कुटुंबावर कायम राहो…
अक्षय तृतीया हार्दिक शुभेच्छा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
विदेशी महिला से शादी करने वाला पहला भारतीय, इतिहास में दर्ज है इश्क, मौत के बाद भी नसीब नहीं हुई वतन की मिट्टी
New Born Baby Wishes In Hindi: घर में किलकारियां गूंजी.. नए मेहमान के आने पर लगाएं ऐसा स्टेट्स, देखें बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश और शायरी
सर्दी का स्वाद: तेजी से बढ़ाना है खून तो सर्दियों में पीएं चुकंदर का ये लाल सूप, Maggi से भी जल्दी हो जाता है तैयार, नोट करें रेसिपी
Josh Malihabadi Shayari: हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी, और उन की तरफ़ ख़ुदाई है.., सीधे दिल में उतरते हैं जोश मलीहाबादी के ये चुनिंदा शेर
Guru Gobind Singh: जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं गुरु गोविंद सिंह जी के ये प्रेरक प्रसंग, शौर्य और साहस की मिसाल थे सिखों के 10वें गुरु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited