Akshaya Tritiya Rangoli designs: अक्षय तृतीया पर आंगन में बनाएं ऐसी सिंपल और सुंदर डिजाइन की रंगोली, देखें लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स, फोटो डाउनलोड
Akshaya Tritiya Rangoli designs (अक्षय तृतीया रंगोली): अक्षय तृतीया का दिन हिंदू पंचांग के अनुसार बेहद शुभ होता है, इस दिन लक्ष्मी-विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसे में घर में लक्ष्मी-विष्णु जी का स्वागत करने के लिए डेकोरेशन करना तो बनता है, अक्षय तृतीया के लिए यहां देखें लेटेस्ट सिंपल और ईजी रंगोली डिजाइन्स।
Akshaya Tritiya rangoli designs 2024 latest simple
Akshaya Tritiya Rangoli designs (अक्षय तृतीया रंगोली): हर साल वैशाष मास की तृतीया तिथि के दिन को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है, इस साल अक्षय तृतीया आज 10 मई को मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी, विष्णु, कुबेर भगवान का पूजन करने का खास महत्व होता है। अक्षय तृतीया के दिन ही परशुराम जयंती भी मनाई जाती है, ऐसे में अगर आप भी अक्षय तृतीया पर पूजा पाठ कर रहे हैं, तो आंगन की साफ सफाई कर अपने ईष्ट देवों के स्वागत की तैयारी करनी तो बनती है। पूजा पाठ के साथ घर की साज सज्जा देख भगवान अति प्रसन्न होते हैं, ऐसे मे अक्षय तृतीया के लिए यहां देखें लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन्स, अक्षय तृतीया रंगोली डिजाइन फोटो डाउनलोड।
अक्षय तृतीया 2024 लेटेस्ट रंगोली डिजाइन इमेज, Akshaya Tritiya 2024 Rangoli designs
Akshya tritiya rangoli designs
अक्षय तृतीया पर बनाने के लिए ऐसी सिंपल डिजाइन की रंगोली बिगिनर्स के लिए एकदम बेस्ट रहेगी। अक्षय तृतीया के अवसर पर ऐसा कलश, स्वास्तिक काफी शुभ लुक देता है। आप ऐसी रंगोली के बीच में सुंदर लिखावट में हैप्पी अक्षय तृतीया भी लिख सकते हैं, बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर लुक आएगा।
Akshaya tritiya 2024 image download
मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, तो आंगन में अक्षय तृतीया के अवसर पर ऐसे फूलों के साथ मां लक्ष्मी के पैरों का डिजाइन बनाने से काफई प्यारी लुक आएगा। आप गुलाब या गेंदे के फूलों से भी ऐसी रंगोली बना सकते हैं। असली फूलों की सजावट के साथ भी ये वाली रंगोली बेहतरीन लुक देगी।
Rangoli designs latest
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर धन-धान्य की कामना कर रहे हैं, तो श्री कुबेर को प्रसन्न करने के लिए आंगन में सिक्कों से भरा ऐसा कलश और स्वास्तिक बनाना बहुत ही बढ़िया हो सकता है। अगर आपको रंगोली बनानी नहीं भी आती है, तो भी आप ऐसी वाली रंगोली किसी छोटी बॉटल की मदद से आसानी से बना सकते हैं। चूड़ियों की मदद से भी ऐसी रंगोली बनाते हैं।
Akshaya tritiya 2024
अक्षय तृतीया पर ऐसी मल्टीकलर की रंगोली का लुक भी बहुत ज्यादा खूबसूरत आएगा, आप चूड़ियों की मदद से ऐसे सर्कल बना सकते हैं। कलश और दीप के साथ असली फूलों का या चावल का डेकोरेशन और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देगा। ऐसी रंगोली आप किसी भी त्योहार पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
Akshaya Tritiya rangoli design latest
अक्षय तृतीया पर खास गेहूं और चावल से बनी ऐसी रंगोली तो एकदम परफेक्ट रहेगी। आप ऐसी सिक्को से सजी रंगोली घर के गेट या पूजा स्थल पर बना सकते हैं। गेहूं-चावल के साथ साथ अक्षय तृतीया के मौके पर असली फूलों से बनी स्वास्तिक, कलश तो मांडला पैटर्न की रंगोली भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं। जरूर ही आपको अक्षय तृतीया स्पेशल इन सभी रंगोली की डिजाइन्स में से अपनी पसंद की रंगोली झटपट बना लेनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited