Alia Bhatt Salad recipe: नवरात्रि में बनाएं आलिया भट्ट वाला ये स्पेशल सलाद, न बढ़ेगा वजन न लगेगी कमजोरी - नोट करें रेसिपी
Alia Bhatt special salad recipe: तीज त्योहारों का सीजन आने वाला है, ऐसे में अगर आप भी स्लिम ट्रिम और सुंदर दिखना चाह रहे हैं, तो आलिया भट्ट का स्पेशल चुकंदर वाला सलाद बेस्ट हो सकता है। देखें वेट लॉस से लेकर फेशियल ग्लो और स्वाद वाली सलाद कैसे बनाएं।
Alia bhatt weight loss beetroot salad recipe in hindi navratri fast recipe salad kaise banaye chukundar ka salad
Alia Bhatt beetroot salad raita recipe in Hindi: नवरात्रि के व्रत में कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट खाने का मन है, तो आलिया भट्ट का फेवरेट सलाद बनाना बेस्ट हो सकता है। जो झटपट तैयार भी हो जाएगा और आपको स्वाद भी भरपूर मिलेगा। आलिया फिट रहने के लिए चुकंदर का खास सलाद/रायता खातीं हैं, जो आप नवरात्रि पर बनाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं। चुकंदर में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है और कैलोरीज भी बहुत कम होती है, जो फिटनेस फ्रीक्स के लिए काफी अच्छा हो सकता है। हिंदी में देखें आलिया भट्ट वाला टेस्टी और हेल्दी सलाद बनाने की आसान रेसिपी, जो नवरात्रि के व्रत में भी बनाई जा सकती है।
Beetroot salad recipe weight loss for navratri
सामग्री
आधा कप किसा हुआ चुकंदर
2 चम्मच दही
काला नमक
जीरा पाउडर
काली मिर्च पाउडर
कटा हुआ मिंट
तेल
हरी मिर्च
सलाद कैसे बनाएं
आलिया भट्ट वाला टेस्टी और हेल्दी चुकंदर का सलाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले चुकंदर लेकर उसे साफ कर अच्छे से छिलकर उबाल लेना होगा। फिर उस उबले हुए चुंकदर को कीसकर या मैश कर आपको दही वाली कटोरी में थोड़ा सा टॉस कर लेना है। और बस इसी बाउल में आपको चाट मसाला, काली मिर्च, मिंट की पत्तियां भी एड करके अच्छे से मिक्स कर दीजिए। अब बाकि आती है शानदार तड़का लगाने की, तो सलाद को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आपको एक पैन में थोड़ा तेल ड़ालकर तड़का तैयार करना है, और उसे भी चुकंदर दही वाली सलाद के ऊपर ड़ाल दीजिए। और बस आपका स्वादिष्ट चुकंदर वाला सलाद बनकर तैयार है। आप इसको नवरात्रि के साथ साथ ऐसे भी बनाकर दाल, सब्जी संग एन्जॉय कर सकते हैं। आप चाहे तो इसमें तड़का न भी लगाएं, स्वाद बेहतरीन ही रहेगा। वहीं वेट लॉस करना चाह रहे हैं, तो ऐसे में तो फाइबर और लो कैलोरीज वाला चुकंदर का सलाद बेस्ट ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited