Aloe vera for blackheads: ब्लैकहेड्स करना चाहते हैं दूर, एलोवेरा जेल का इस तरह करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा काले धब्बे से छुटकारा

ब्लैकहेड्स के काले धब्बे को दूर करने के लिए वैसे तो लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हर बार मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।

ब्लैकहेड्स के लिए एलोवेरा के फायदे

Aloe vera for blackheads: धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन और एक्स्ट्रा ऑयल की वजह से स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती है। इनमें पिंपल और ब्लैकहेड्स का होना एक आम समस्या है। पिंपल और ब्लैकहेड्स के जिद्दी दाग से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। ब्लैकहेड्स के काले धब्बे को दूर करने के लिए वैसे तो लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हर बार मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल ना केवल ब्लैकहेड्स ही नहीं बल्कि स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ब्लैकहेड्स के लिए एलोवेरा के इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

ब्लैकहेड्स के लिए एलोवेरा के फायदे - Aloe Vera for Blackheads in Hindi

  • एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स रिमूव करने में काफी मदद मिलती है। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने का ये बेहतरीन घरेलू नुस्खा माना जाता है।
  • एलोवेरा अपने कूलिंग एजेंट के लिए जाना जाता है, जो त्वचा को ठंडक पहुंचाता है।
  • एलोवेरा स्किन पोर्स को साफ कर ब्लैकहेड्स को रिमूव करता है।
  • एलोवेरा त्वचा में सीबम के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होती है।

ऐसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

एलोवेरा और नींबू का रस (Aloe Vera and Lemon for Blackheads)

ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और नींबू के रस का इस्तेमाल करें। इसके लिए एलोवेरा जेल लें। अब इसमें 5-7 बूंद नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर बाद साफ पान से चेहरा धो लें।

End Of Feed