Aloo Paratha Recipe: कैटरीना की सासू मां से सीखें सर्दियों के स्पेशल आलू पराठे बनाना, कम घी मक्खन में भी मजेदार लेंगे

Aloo Paratha Recipe: अगर आप ब्रेकफास्ट में नई और मजेदार रेसिपी की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसका नाम सुनकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। आज की स्पेशल आलू पराठा रेसिपी बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की भी फेवरेट है।

paratha recipe

Aloo Paratha Recipe: नॉर्थ इंडिया का सबसे पसंदीदा खाना आलू पराठा इंडियन रेसिपी में सबसे खास है। जो लगभग हर भारतीय घर में बनाया जाता है। अगर आप भी परांठे के शौकीन हैं तो यह आसान पंजाबी स्टाइल चटपटा आलू का पराठा रेसिपी आपको बताने जा रहे हैं। आप इसे आराम से घर पर बना सकते हैं। यह भरने वाला और स्वादिष्ट आलू पराठा चटनी, करी, दही या रायता और ढेर सारे मक्खन के साथ परोसा जाता है।अगर सही तरीके से बनाया जाए तो भारतीय आलू पराठा स्वाद में बेजोड़ होता है। लेकिन कुछ लोगों को बढ़िया आलू पराठा बनाने में दिक्कत होती है क्योंकि यह टूट जाता है और भरावन बाहर गिर जाता है। हालांकि, इस बेहद आसान आलू पराठा रेसिपी के साथ, आप बेहतरीन पराठे बना सकते हैं।

पराठा बनाने की सामग्री-

1) गेहूं का आटा- 1/2 कप

2) योगर्ट- 4 टेबलस्पून

End Of Feed