Dressing Tips Men: डार्क से डैशिंग तक का सफर तय करें कपड़ों के सही चुनाव से, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Dressing Tips Men: महिला हो या पुरूष दोनों के लिए ही प्रेजेंटेबल रहना और अच्छा दिखना उतना ही जरूरी है, जितनी कि दूसरी चीजें उनके लिए मायने रखती है। हालांकि, गलत कलर सेलेक्‍शन की वजह से कई बार हमें कई लोगों के बीच में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

सांवले लड़के परफेक्‍ट दिखने के लिए इन बातों का रखें ख्‍याल

मुख्य बातें
  • इन स्टाइल टिप्स को आजमाएंगे तो हमेशा दिखेंगे परफेक्‍ट
  • सांवले लड़के कपड़ों के चुनाव के वक्‍त रखें ध्यान
  • कपड़ों के चुनाव के वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल

Dressing Tips Men: डार्क स्किन टोन होने के साथ-साथ लुक में कोई कमी न रह जाए इसके लिए यदि आप किसी विशेष फंक्‍शन को अटेंड करने जा रहे हैं तो अपने कपड़ों को चुनने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें। कपड़ों और उनके रंगों का कॉम्बिनेशन सीख जाएं तो यह तरीका आपको परफेक्ट दिखाने में मदद कर सकता है। अगर आपका कलर भी सांवला है तो आप कुछ खास ड्रेसिंग टिप्स फॉलो कर सकते हैं, जो आपके बहुत काम के हैं। खासकर डार्क स्किन टोन के लड़कों को कपड़ों का चुनाव करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।

संबंधित खबरें

इन रंगों से बनाएं दूरी-

संबंधित खबरें

यदि आपका कॉम्पलेक्शन डार्क है तो कुछ ऐसे रंगों को बिल्कुल भी नहीं चुनें। इसमें ब्राउन कलर यानी कि भूरा रंग पहनना भूल जाएं, क्योंकि यह रंग आपके टोन के बेहद करीब होता है। इसके अलावा पीला, नारंगी, गुलाबी जैसे वाइब्रेंट रंगों से भी दूरी बनाने में भलाई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed