Jalsa Inside Pics: अंदर से ऐसा दिखता है अमिताभ का घर 'जलसा', देखें बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक की फोटोज
Amitabh Bachchan Jalsa Inside Pics: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में जलसा बंगले में रहते हैं। मुंबई के जुहू में अमिताभ के तीन बंगले हैं- जलसा, प्रतीक्षा और जनक। इन तीनों ही बंगलों में 'जलसा' अमिताभ के दिल के बेहद करीब है।
Amitabh Bachchan Jalsa Inside Pics
Jalsa Outside
अमिताभ बच्चन को हरियाली बहुत पसंद है, उनके घर के बाहर एक बड़ा सा गार्डेन भी है, जहां वो अपना काफी वक्त बिताते हैं। घर के अंदर की दीवारों को अलग-अलग थीम से सजाया गया है। कई दीवारों पर केवल फोटोफ्रेम लगे जोकि बेहद आकर्षक लगते हैं। इन फोटोफ्रेम से घर का इंटीरियर काफी जबरदस्त लगता है।
Jalsa
वहीं इसके बेडरूम, किचन, वॉशरूम सब विश्वस्तरीय लगते हैं। अमिताभ का बंगला का जलसा देखने में किसी महल से कम नहीं लगता है। जलसा का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। यहां सुंदर फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान है।
Jalsa
इस डायरेक्टर से खरीदा जलसा
जाने-माने डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमिताभ को यह बंगला अपनी फिल्म सत्ते पे सत्ता में एक्टिंग के लिए दिया था। उसके बाद इसे अमिताभ ने खरीदा। अमिताभ ने सबसे पहले प्रतीक्षा नाम का बंगला खरीदा था, जो जलसा से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 70 के दशक में अमिताभ बच्चन प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे, बाद में उन्होंने जलसा खरीदा।
Jalsa
जलसा की कीमत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जलसा की कीमत 100 से 120 करोड़ के बीच है। ऑफिस के काम के लिए अमिताभ बच्चन ने बाद में जनक खरीदा था। इसके अलावा अमिताभ के पास एक और बंगला है जिसका नाम वत्स है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited