Amla Murabba Recipe: सर्दी में लें सेहत भरा स्वाद, बिना चीनी और गुड़ से घर पर ही बनाएं टेस्टी आंवला मुरब्बा

Amla Murabba Recipe in Hindi: सर्दी में आंवला खाना बहुत फायदेमंद रहता है। विटामिन सी से भरपूर आंवला शरीर को इम्यूनिटी देता है। अगर इसका खट्टा स्वाद पसंद नहीं आए तो आंवल का मुरब्बा खाएं। देखें विंटर्स की ये हेल्दी रेसिपी। और पढ़ें

Amla Murabba Recipe सर्दी में लें सेहत भरा स्वाद बिना चीनी और गुड़ से घर पर ही बनाएं टेस्टी आंवला मुरब्बा

Amla Murabba recipe in Hindi: विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, विटामिन ई, विटामिन ए, आयरन और कैल्शियम से भरा हुआ आंवला काफी सेहतमंद होता है। सर्दियों में यह शरीर को और ज्‍यादा फायदा देता है। इसलिए इसे अपनी डाइट में अवश्य शामिल करना चाहिए। कई लोग कच्‍चा आवंला खाना पसंद करते है तो किसी को आंवले का मुरब्बा अच्छा लगता है। आंवले का मुरब्बा कमर दर्द, घुटनों के दर्द और आंखों की कमजोरी को दूर करता है साथ ही यह वजन बढ़ाने में मदद करता है।

यहां देखें आंवले का मुरब्बा (How to make Amla murabba at home) बनाने का तरीका। आजमाएं ये हेल्दी रेसिपी।

Amla murabba Recipe

बाजार से मुरब्बा खरीदने के बजाय इसे आप घर पर ही बना सकते हैं, वो भी बिना चीनी और गुड़ के। यहां देखें रेसिपी :

Amla murabba बनाने की सामग्री

  • आंवला-600 ग्राम
  • मिश्री- 600 ग्राम
  • छोटी इलायची-4
  • दालचीनी-1 इंच
  • सौंठ- आधा टेबल स्पून
  • काला नमक- आधा टेबल स्पून
  • पानी – 2 गिलास

Amla Murabba Step by Step Recipe

  1. सबसे पहले आंवले को साफ पानी से धो लें ।
  2. गैस पर एक बर्तन में पानी गर्म होने के लिए रखें, पानी उबलने पर उसमें 600 ग्राम आंवला डाल दें।
  3. 5 से 10 मिनट तक आंवले को उबाले, अब आंवला आपको सॉफ्ट दिखने लग जाएगा ।
  4. गैस को बंद कर दें और फ्रॉक की मदद से आंवले को बाहर निकाल लें।
  5. 600 ग्राम मिश्री को पीसकर फाइन पाउडर बना लें।
  6. इस पाउडर को एक पैन में डाल दें, अब मिडियम फलेम पर दो चम्मच पानी डालकर चलाएं ।
  7. अब मिश्री के मिश्रण में उबले हुए आंवले डाल दें ।
  8. 30 मिनट तक ढककर इसे पकाएं।
  9. 30 मिनट बाद आंवला सारा मिश्रण सौंख लेगा और आंवले का रंग बदल जाएगा।
  10. अब इसमें इलायची, दालचीनी,सौंठ और काला नमक डाल दें।

आंवले का मुरब्बा बनकर तैयार है। इसे आप एयर टाइट डिब्बे में स्‍टोर रख सकते हैं यह कई दिनों तक खराब नहीं होगा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

संबंधित खबरें
news

Tulsi Vivah 2024 Simple Rangoli Design: तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे.. Tulsi Vivah के लिए यहां देखें रंंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, इजी

news

Munawwar Rana Shayari: ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें, टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए.., पढ़ें मुनव्वर राना के 20+ बेहतरीन शेर

news

Chhath Puja Usha Arghya Mehndi Design Simple, Easy, Front Back Hand Mehndi Design Mehndi: छठ पूजा उषा अर्घ्य के श्रृंगार संग खूब सजेगी ये मेहंदी डिजाइन्स.. देखें छठ पूजा 2024 स्पेशल 50+ मेहंदी डिजाइन फोटो, ईजी, मेहंदी की नई डिजाइन, बैक हैंड मेहंदी इमेज

news

Chhath Puja Wishes in Bihari, Geet, Usha Arghya, Image, Wallpaper, Sticker, Shayari: उगा हो सूरज देव.. छठ पूजा उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां देखें हैप्पी छठ पूजा 50+ विशेज, कोट्स, इमेज, छठ पूजा पर शायरी

news

Good Morning Happy Chhath Puja Wishes, Status: उगा हो सूरज देव.. छठ की सुबह अपनों को भेजें गुड मॉर्निंग विशेज, इमेज, उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

Follow Us:
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
End Of Feed