Amla Murabba Recipe: सर्दी में लें सेहत भरा स्वाद, बिना चीनी और गुड़ से घर पर ही बनाएं टेस्टी आंवला मुरब्बा

Amla Murabba Recipe in Hindi: सर्दी में आंवला खाना बहुत फायदेमंद रहता है। विटामिन सी से भरपूर आंवला शरीर को इम्यूनिटी देता है। अगर इसका खट्टा स्वाद पसंद नहीं आए तो आंवल का मुरब्बा खाएं। देखें विंटर्स की ये हेल्दी रेसिपी।

Amla Murabba recipe in Hindi: विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, विटामिन ई, विटामिन ए, आयरन और कैल्शियम से भरा हुआ आंवला काफी सेहतमंद होता है। सर्दियों में यह शरीर को और ज्‍यादा फायदा देता है। इसलिए इसे अपनी डाइट में अवश्य शामिल करना चाहिए। कई लोग कच्‍चा आवंला खाना पसंद करते है तो किसी को आंवले का मुरब्बा अच्छा लगता है। आंवले का मुरब्बा कमर दर्द, घुटनों के दर्द और आंखों की कमजोरी को दूर करता है साथ ही यह वजन बढ़ाने में मदद करता है।

यहां देखें आंवले का मुरब्बा (How to make Amla murabba at home) बनाने का तरीका। आजमाएं ये हेल्दी रेसिपी।

Amla murabba Recipe

बाजार से मुरब्बा खरीदने के बजाय इसे आप घर पर ही बना सकते हैं, वो भी बिना चीनी और गुड़ के। यहां देखें रेसिपी :

End Of Feed