Amrit Udyan: आम जनता के लिए 31 जनवरी से खुलेगा अमृत उद्यान, जानें क्‍या है टाइमिंग और कैसे करें बुकिंग

Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन में अपनी यात्रा के दौरान आप हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन देख सकेंगे। इस बार गार्डन करीब दो महीने तक खुले रहेंगे। अमृत उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च, 2023 तक आम जनता के लिए खुलेगा। हालांक ये सोमवार (रखरखाव के लिए) और 8 मार्च को होली के कारण बंद रहेगा।

Amrit Udyan

Amrit Udyan

Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन में प्रसिद्ध अमृत उद्यान (पूर्व में मुगल गार्डन) 31 जनवरी, 2023 से जनता के लिए खुल जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का उद्घाटन किया। अमृत उद्यान में विजिटर्स 12 अनूठी किस्मों के कल्टीवेटेड ट्यूलिप और कई अन्य आकर्षण देख सकेंगे।

कब जाएं अमृत उद्यान?

राष्ट्रपति भवन में अपनी यात्रा के दौरान आप हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन देख सकेंगे। इस बार गार्डन करीब दो महीने तक खुले रहेंगे। अमृत उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च, 2023 तक आम जनता के लिए खुलेगा। हालांक ये सोमवार (रखरखाव के लिए) और 8 मार्च को होली के कारण बंद रहेगा।

कुछ विशेष कैटेगरी जैसे कि किसान, अलग-अलग विकलांग व्यक्ति, डिफेंस फोर्सेस, पैरामिलिट्री फोर्सेस, पुलिस और आदिवासी महिलाएं एसएचजी समेत महिलाओं के लिए उद्यान क्रमश: 28,29,30 और 31 मार्च को खुलेगा। विजिटसर्स को छह घंटे के स्लॉट में सुबह 10 बजे से 4 बजे के बीच जाने की अनुमति होगी।

Mughal Garden History: मुगल गार्डन क्यों है खास, अंग्रेजों ने बनवाया, जानिए इतिहास

कैसे जाएं अमृत उद्यान?

अमृत उद्यान के सबसे पास मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है। रेल भवन की तरफ से निकलने के बाद उन्हें गेट नंबर 35 तक पैदल चलना होगा। सभी विजिटर्स के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के इस गेट से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है।

जानें कैसे बुक करें टिकट?

यहां आने के लिए लोगों को अपना स्लॉट काफी पहले बुक कर लेना चाहिए। बुकिंग ऑनलाइन मोड में राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट rashtrapatisachivalaya.gov.in पर जाकर की जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx के माध्यम से भी की जा सकती है।

वॉक-इन विजिटर्स के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास सुविधा काउंटर्स और सेल्फ सर्विस कियोस्क पर होगा। राष्ट्रपति सचिवालय ने एक बयान में कहा कि भीड़ से बचने और समय बचाने के लिए पहले से स्लॉट ऑनलाइन बुक करने की सलाह दी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images Quotes गीता जयंती आज दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश कोट्स और गीता से सार हिंदी में

Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited