Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में इस तरह कपड़े पहनेंगे सितारे, ये है 3 दिन के पार्टी का यूनिक थीम

Anant-Radhika Pre Wedding Theme: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। 3 दिन के इस कार्यक्रम के लिए खास थीम रखा गया है, जिसके अनुसार तीनों दिन अलग-अलग कार्यक्रम के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड है।

anant ambani radhika merchant pre wedding function theme

Anant-Radhika Pre Wedding Theme: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी करने की तैयारी में हैं। इनकी शादी जुलाई में होने वाली है, लेकिन इससे पहले एक ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया है। ये आयोजन जामनगर में किया जा रहा है। अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगा। जामनगर में अंबानी निवास (रिलायंस ग्रीन) पर 3 दिवसीय प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की पूरी डिटेल सामने आ गई है। दरअसल, प्री-वेडिंग फंक्शन के इनविटेशन कार्ड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हर कार्यक्रम के लिए एक खास थीम रखा गया है। ड्रेस कोड से लेकर हर इवेंट का अलग वेन्यू भी तय किया गया है। इतना ही नहीं काफी फिल्मी सितारें इनमें परफॉर्म करेंगे। वहीं गेस्ट अलग-अलग परिधानों में अलग-अलग दिन नजर आएंगे। आइये जानते हैं तीन दिन के तीन खास थीम के बारे में।

1 मार्च (पहला दिन)राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग पार्टी का पहना दिन यानी 1 तारीख को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर कंजर्वेटरी में शानदार कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया है। इसका नाम और थीम एवरलैंड में एक शाम रखा गया है। इसमें डांस, म्यूजिक, विजुअल आर्ट जैसे कार्यक्रम होंगे। इस दिन के लिए ड्रेस कोड कॉकटेल स्टाइल ही है।

2 मार्च (दूसरा दिन)दो मार्च को 11.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम होना है। इसका नाम 'जंगल की सैर (अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड)' रखा गया है। इसका आयोजन वांतारा रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर में किया गया है। इसके लिए भी गेस्ट को एक अलग ड्रेस कोड फॉलो करना है, जो कि जंगल फीवर थीम पर है, यानी सितारों को जंगल के जीव के तौर पर ड्रेस अप होना पड़ेगा। इसके साथ ही सभी को कंफर्टेबल फुटवियर पहनने के लिए भी कहा गया है।

2 मार्च की शाम को ही एक और कार्यक्रम यानी मेले का आयोजन किया गया है, जहां नाच-गाना किया जाएगा। शाम 7.30 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके लिए ड्रेस कोड डेजलिंग देसी रोमांस रखा गया है। यानी लोगों को भारतीय अतरंगी परिधानों में आना है। इसके साथ ही सभी से डांस के लिए सही रहने वाले जूते पहनने का अनुरोध किया गया है। ये पूरी तरह से एक डांस म्यूजिकल नाइट होने वाली है।

3 मार्च (तीसरा दिन)इसके अलावा 3 मार्च को दिन में 11 बजे से 2 बजे तक लंच का आयोजन है। ये हरियासी के बीच रखा गया है, जहां गेस्ट वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसका आयोजन गजवन में किया गया है। इसके लिए खास थीम भी रखा गया है। कैजुअल चिक कपड़ों में लोगों को आने का आग्रह किया गया है। इसी शाम 6 बजे से राधा-कृष्ण मंदिर पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन है। सभी से भारतीय परिधानों में आने का अनुरोध किया गया है।

एनिमल लवर हैं अनंत और राधिकाकार्यक्रमों की इस लिस्ट के अनुसार दो कार्यक्रम जंगल थीम पर ही हैं और इसकी एक खास वजह भी है। राधिका मर्चेंट और खासतौर से अनंत अंबानी को जानवरों से बहुत प्यार है। अनंत वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू के लिए भी काम करते हैं। जानवरों के लिए अनंत का ये प्यार हाल फिलहाल नहीं बल्कि सालों से है, वो बचपन से ही एनिमल लवर रहे हैं और इसके बारे में नीता अंबानी ने सिम्मी गिरेवाल संग एक इंटरव्यू में भी बताया था।

2022 में हुई थी सगाईअनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित एक पारंपरिक रोका समारोह में सगाई की थी।

End Of Feed