Anant Ambani Pre Wedding: दीपिका पादुकोण या कियारा आडवाणी? अनंत अंबानी - राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में किसने मारी बाजी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश पर दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ पहुंची थीं। वहीं कियारा ने भी अपने पति सिद्धार्थ के साथ शिरकत की। दोनों हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस अवतार से पूरी लाइमलाइट बटोर ली।

Kiara Advani or Deepika Padukone who rocked the black dress most

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी जामनगर में शुरू हो चुकी है। प्री वेडिंग बैश के पहले दिन देश ही नहीं बल्कि विदेशी सितारों का भी जमावड़ा देखने को मिला है। इस फंक्शन से कई बॉलीवुड स्टार्स के लुक्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मॉम टू बी दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी के लुक्स की चर्चा हो रही है। दोनों ने अपने ग्लैमरस लुक से पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली।

दीपिका का लुक

Deepika Padukone

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश पर दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ पहुंची थीं। फंक्शन के दौरान दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी नज़र आईं। दीपिका ने ब्लैक ड्रेस के साथ ग्रीन स्टोन्स वाला चोकर नेकलेस कैरी किया था। साथ ही एक्ट्रेस ने कानों में ग्रीन स्टोन्स और पर्ल से बने छोटे ईयरिंग्स पहने थे। ब्राइड रेड ऑरेंज लिपस्टिक और बालों में बो लगाकर उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया था।

कियारा का लुक

Kiara Advani

वहीं कियारा आडवाणी ने भी प्री वेडिंग बैश के दौरान ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया था। ड्रेस के वन शोल्डर पर लगा बड़ा सा फूल इसे रेड कार्पेट लुक दे रहा था। कियारा इस अटायर में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं।

End Of Feed