Radhika-Anant Pre Wedding: राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग सेरेमनी में 3 दिन तक परोसे जाएंगे 2500 पकवान, एक भी डिश नहीं होगी रिपीट
Radhika-Anant Pre Wedding Food Menu: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों को नाश्ते में 75 पकवान, लंच में 225 से अधिक व्यंजन, डिनर में करीब 275 डिशेज परोसी जाएंगी। इसके अलावा आधी रात को भी एक बार खाना परोसा जाएगा, जिसमें 85 से अधिक पकवान रखे जाएंगे।
radhika merchant anant ambani pre wedding food menu
Radhika Merchant Anant Ambani Pre Wedding Food Menu: देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे लाडले अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर गुजरात में आयोजित किया जाएगा। इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने इंदौर से 65 शेफ बुलाए हैं। ये इंदौरी शेफ अब गुजरात जामनगर में इंदौरी भोजन का स्वाद परोसेंगे। ये शेफ इंदौर की जार्डियन होटल से हैं, जिन्हें खास रूप से प्री-वेडिंग फंक्शन में इंदौरी फूड बनाने के लिए बुलाया गया है। अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंदौरी फूड्स का स्वाद तो होगा ही, साथ ही इंदौर की फेमस सराफा चौपाटी और छप्पन के स्ट्रीट फूड और व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।
प्री-वेडिंग फंक्शन में मिलेगा इंदौरी फूडरिपोर्ट्स के मुताबिक प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में आए मेहमानों के इंदौरी भोजन का स्वाद चखने को मिलेगा। इंदौरी भोजन के लिए एक खास सराफा काउंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें वो सारे प्रमुख और फेमस इंदौरी फूड्स मिलेंगे। इस काउंटर में इंदौर की फेमस मिठाई से लेकर नमकीन, चटपटी चाट और कचौरी समेत कई तरह के व्यंजन शामिल किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार भोजन में भुट्टे का कीस, खोपरा पेटिस, इंदौरी पोहा और जलेबी समेत कई खास पकवान शामिल होंगे।
परोसे जाएंगे 2500 से ज्यादा पकवानमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मरचेंटकी प्री वेडिंग रस्म में दुनिया भर के कई बड़े हस्ती और बिजनेसमैन शामिल होंगे। इस अवसर पर उनकी मेहमान नवाजी में किसी प्रकार की कोई कमी और चूक न हो इसके लिए खास व्यवस्था किया गया है। तीन दिन के इस सेलिब्रेशन में 12 से ज्यादा प्रकार के मील्स और 2500 से ज्यादा प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। शेफ की इस टीम में 20 महिला शेफ है, साथ ही भोजन में वही इंदौरी स्वाद बरकरार रहे, इसके लिए मसालों को भी इंदौर से ले जाया जा रहा है।
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का ये है मेन्यूअनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग रस्मों में इंदौरी फूड्स के अलावा थाई, जैपनीज, पैन एशियन फूड्स, मैक्सिकन और पारसी भोजन समेत कई तरह के डिशेज शामिल किए जाएंगे। वहीं तीन दिन के इस कार्यक्रम में हर दिन 225 से ज्यादा तरह के व्यंजन लंच में, 275 तरह के व्यंजन डिनर, 75 तरह के व्यंजन नाश्ते में और 85 तरह के फूड आइटम नाइट मील में परोसे जाएंगे। इसके अलावा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सबसे ज्यादा जो चीज खास है वह है मीड नाइट मील, जो कि 12 बजे से सुबह के 4 बजे तक परोसा जाएगा। इसकी खासियत यह है कि इसमें परोसी गई फूड दोबारा रिपीट नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Happy Diwali 2024 Wishes Images, Hardik Shubhkamnaye LIVE: दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों संग शेयर करें ये 50+ शानदार मैसेज, कोट्स, स्टेटस, यहां देखें फोटोज, GIF, Greeting Cards
Happy Diwali 2024 Hindi Wishes Images, Shubh Deepawali: दिवाली के इन खूबसूरत संदेशों को शेयर कर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं, Facebook, WhatsApp पर भेजें ये इमेजेज
Diwali 2024 Mehndi Designs LIVE: हैप्पी दिवाली आज, खूबसूरत मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, हथेली की खूबसूरती को एकटक निहारेंगे लोग, देखें SIMPLE, MINIMAL और ARABIC MEHNDI DESIGNS PHOTO
Shubh Diwali Wishes Images, Status, Quotes in Hindi 2024: दिवाली पर दोस्तों को भेजें ये टॉप 10 मैसेज और कोट्स, शायराना मिजाज में विश करें HAPPY DIWALI
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye 2024 Wishes Images: यार-दोस्तों को भेजें ये लेटेस्ट हैप्पी दिवाली मैसेज और फोटोज, दिल से दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited