Anti-Valentine’s Week 2023: वैलेंटाइन्स के बाद शुरू हुआ एंटी वैलेंटाइन्स वीक, जाने क्यों मनाते हैं स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक

Anti-Valentine’s Week 2023: वैलेंटाइन वीक के बाद अब एंटी वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत हो चुकी है। एंटी वैलेंटाइन्स वीक 15 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी को खत्म होता है। इस वीक में स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक मनाया जाता है।

Anti-Valentine’s Week 2023: वैलेंटाइन्स के बाद शुरू हुआ एंटी वैलेंटाइन्स वीक, जाने क्यों मनाते हैं स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक

Anti-Valentine’s Week 2023 Important days and Dates: ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लिजिए.. प्यार मोहब्बत को समर्पित वैलेंटाइन्स वीक खत्म हो चुका है। और अब बारी है आफ्टर लव का स्वाद चखने के लिए एंटी वैलेंटाइन्स वीक सेलिब्रेट करने की। जिसका संबंध लव स्टोरी शुरु होने के बाद आने वाली दिक्कतों से है। एंटी वैलेंटाइन्स वीक 15 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी को खत्म होता है। जहां कपल्स या दिल टूटे आशिक मूव ऑन करके जिंदगी को नए पहलू से देखने की कोशिश करते हैं।

क्यों मनाया जाता है एंटी वैलेंटाइन्स

जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही रिश्ता कोई भी हो, उसमें प्यार मोहब्बत के साथ गिले-शिकवे और तकरार भी होती ही है। 7-14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन्स वीक में इश्क का खूबसूरत पहलू का जश्न मनाने के बाद। 15 फरवरी से शुरू हुए एंटी वेलेंटाइन्स वीक में इश्क के कठोर पहलू को भी बड़ी शिद्दत से मनाया जाता है। जहां हफ्ते भर आशिक दीवाने स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक को बड़े चाव से मनाते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं

स्लैप डे (Slap Day)

एंटी वैलेंटाइन्स के पहले दिन यानी की 15 फरवरी को स्लैप डे या कहें कि थप्पड़ दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। स्लैप डे मनाने के पीछे का मकसद टॉक्सिक रिलेशनशिप को अलविदा कहना है। जहां आपको दुख, झूठ और धोखे के अलावा कुछ न मिला हो।

किक डे (Kick Day)

16 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन्स के दूसरे दिन पर किक डे मनाया जाता है। किक डे का संबंध गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को लात मारना नहीं बल्कि उस रिश्ते को लात मारने से है, जहां आपकी खुशी और सुकून न हो।

परफ्यूम डे (Perfume Day)

एंटी वैलेंटाइन्स के तीसरे दिन यानी 17 फरवरी को परफ्यूम डे सेलिब्रेट किया जाता है। अक्सर हम रिश्तों को खुद से ज्यादा महत्व देने लगते हैं। जिस वजह से खुद के लिए सोचना या कुछ करना लगभग भूल ही जाते हैं। खुद को पैंपर करने और अच्छा महसूस करवाने के लिए ही परफ्यूम डे मनाते हैं।

फ्लर्ट डे (Flirt Day)

बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड वाले टॉक्सिक रिश्तों में आप अक्सर खुद को बाकि लोगों से अलग थलग कर लेते हैं। जहां एक दूसरे के अलावा किसी से बात करना या महत्व देना भी, गलती जैसा हो जाता है। इसी धारणा को खत्म करने के लिए 18 फरवरी को फ्लर्ट डे मनाते हैं। जहां आप नए लोगों से मिलते हैं, बिना गिल्ट के बात करते हैं और कनेक्ट करते हैं।

कन्फेशन डे

19 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन्स के पांचवें दिन के रूप में मनाते हैं। जहां आप अपने लवर या पार्टनर से अच्छी-बूरी सारी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं।

मिसिंग डे (Missing Day)

एंटी वैलेंटाइन्स के छठे दिन को पार्टनर्स मिसिंग डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। गिले शिकवे कितने भी हो, किसी से प्यार करते हैं। तो उनकी याद आना और रिश्ते को एक और मौका देना लाजमी है।

ब्रेकअप डे (Breakup day)

21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ एंटी वैलेंटाइन्स का अंत होता है। अक्सर बहुत कोशिश करने के बाद भी रिश्ते टिक नहीं पाते। इसलिए खुद को और तड़पाने से बेहतर से ब्रेकअप करके अलग हो जाना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited