Anti Valentine's Week 2024: Slap Day से लेकर Breakup Day तक, देखें 8-21 फरवरी तक, एंटी वैलेंटाइन वीक में क्या-क्या होता है?
Anti Valentine Week 2024 List: एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन शुरू होता है 15 फरवरी को स्लैप डे के साथ और खत्म होता है 21 फरवरी को ब्रेकअप डे पर। चलिए जानते हैं इसके बीच और कौन-कौन से दिन मनाए जाते हैं।
anti valentines week list calender 2024
Anti Valentine week 2024: फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक लोग कई तरह के डेज सेलिब्रेट करते हैं। इस पूरे सप्ताह हर तरफ फिज़ा में प्यार ही प्यार छाया रहता है। लोग प्यार के रंग में डूबे रहते हैं। 7 फरवरी को रोज डे मनाकर वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हुई। वहीं, आज प्रपोज डे (8 फरवरी) से लोग अपने क्रश को प्रपोज कर रहे हैं। 9 फरवरी को चॉकलेट डे, फिर टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर अंत में 14 को वैलेंटाइन डे आता है। क्या आपको इस बात की जानकारी है कि ‘वैलेंटाइन वीक’ खत्म होते ही एक नया सप्ताह 'एंटी-वैलेंटाइन वीक' मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक एंटी-वैलेंटाइन वीक में कौन-कौन से दिन आते हैं, जानते हैं यहां।
1) स्लैप डे (Slap Day)एंटी-वैलेंटाइन वीक में सबसे पहले 15 फरवरी को स्लैप डे आता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि किसी का ब्रेकअप हो गया है, तो एक्स बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड को भुलाने के लिए, उसके द्वारा दिए गए प्यार में धोखा, दर्द, स्ट्रेस को दूर करने के लिए, भुलाने के लिए सेलिब्रेट करते हैं। यह दिन उन कड़वे अनुभवों को अपनी जिंदगी से दूर करने का समय होता है।
2) किक डे (Kick Day)किक डे है एंटी-वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी इसे 16 फरवरी को मनाया जाता है। इसमें भी एक्स बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की नेगेटिव और कड़वी फीलिंग्स को जीवन से किक (Kick) यानी लात मारकर बाहर निकाल देने के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है।
3) परफ्यूम डे (Perfume Day)परफ्यूम डे 17 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। यह तीसरा दिन है एंटी-वैलेंटाइन डे का और ये दिन है खुद को पैम्पर करने का। इस दिन आप अपनी फेवरेट परफ्यूम लगाएं और कहीं घूमने निकल जाएं। चाहें तो किसी को परफ्यूम गिफ्ट भी कर सकते हैं।
4) फ्लर्ट डे (Flirt Day)ये चौथा दिन है, जिसे 18 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। फ्लर्ट डे पर आप किसी नए दोस्त के साथ जुड़ सकते हैं। उसे जान-समझ सकते हैं। उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं। इस दिन का ये मतलब कतई नहीं है कि आप किसी के भी साथ फ्लर्ट करने लगें। ऐसा करेंगे तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
5) कन्फेशन डे (Confession Day)फ्लर्ट डे के बाद आती है बारी कन्फेशन डे सेलिब्रेट करने का। कन्फेशन डे 19 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने लाइफ पार्टनर या किसी भी करीबी दोस्त को अपने अंदर दबी बात कह सकते हैं। आपने कोई गलती की हो, तो यही दिन है, जिसे आप कन्फेस करते हुए अपने किए की मांफी मांग सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी, दोस्त, परिवार के सदस्यों से भविष्य में कोई गलती ना करने का वादा भी कर सकते हैं।
6) मिसिंग डे (Missing Day)ये दिन 20 फरवरी को लोग सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन आप किसी को मिस कर रहे हैं तो उसे जताने का दिन है। आपका जीवनसाथी, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड दूर है और आपको उसकी याद आ रही है तो ये दिन आपको मौका देता है कि आप उसे अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकें।
7) ब्रेकअप डे (Breakup Day)एंटी-वैलेंटाइन डे का आखिर दिन है ब्रेकअप डे। यह 21 फरवरी को पड़ता है। इस दिन आप अपने उस टॉक्सिक रिलेशन से ब्रेकअप कर सकते हैं, जिनमें आपको खुशी नहीं महसूस हो रही है। आप अपने प्रेमी-प्रेमिका से भी ब्रेकअप कर सकते हैं, यदि वे आपको चीट कर रहे हैं। ब्रेकअप होने के बाद आप जीवन में रुकें या उदास ना हों, बल्कि हमेशा आगे बढ़ते रहें। जीने की इच्छा को कम न होने दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited