Anupama Saree Designs: टीवी की अनुपमा जैसी साड़ियां पहन लगेंगी चांद का टुकड़ा, देखें रुपाली गांगुली का लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन
Anupama Saree Designs (अनुपमा लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन): नए डिजाइन के साड़ी-ब्लाउज ट्राई करने हैं, तो अनुपमा यानि रूपाली गांगुली का साड़ी कलेक्शन रिक्रिएट करना एकदम ही बेस्ट है। देखें अनुपमा की साड़ी ब्लाउज डिजाइन नई, गर्मियों के लिए साड़ी, लेटेस्ट साड़ी फोटो।
Rupali Ganguly Aka Anupama saree blouse designs
Anupama Saree Designs (अनुपमा लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन): स्टाइल के मामले में टीवी की अनुपमा बेशक ही किसी से कम नहीं है। रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर साड़ी पहन देसी अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी अनुपमा सा प्यारा लुक रिक्रिएट करना चाहती हैं। तो गर्मियों में शादी, पार्टी तो ऑफिस के हिसाब से भी ये वाली साड़ियों तो लेटेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज एकदम गजब लुक देंगे। यहां देखें लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन, बनारसी से लेकर सिल्क-ज़री तक की लेटेस्ट डिजाइन्स। जिन्हें पहन पतिदेव के सामने जाएंगी, तो वे बेशक दोबारा अपना दिल हार बैठेंगे।
Latest Saree Blouse Design for Summer
Zari Work Saree design
ज़री वर्क की ये साड़ी बहुत ही ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दे रही है। ऑफ वाइट पीच शेड की इस साड़ी को आप भी गाजरी रंग के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। जैकेट के साथ इस साड़ी का लुक और निखर कर आ रहा है, पर आप ऐसी साड़ी को किसी कंट्रास्ट ब्लाउज संग भी बिना जैकेट के पहन सकती हैं।
Silk Saree Blouse design
सिल्क की ये हैवी शाइन वाली साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। गोल्डन शेड की इस साड़ी को आप हरे रंग के ब्लाउज के साथ भी पहनेंगी तो लुक एकदम नया नया और खिला खिला ही आएगा। लूज पल्ला फॉलिंग में प्लीट्स स्टाइल का साड़ी ड्रेप भी अच्छा लगेगा।
Best Saree's for Summer
गर्मियों के हिसाब से कोई सिंपल और सुंदर लुक वाली साड़ी पहननी है, तो फिर ये वाली साड़ी का कोई जवाब नहीं है। फॉर्मल पैटर्न की ये कॉटन साड़ी आप हैवी वर्क ब्लाउज संग भी पहन सकती हैं।
Banarasi Silk Saree
बनारसी पैटर्न की ये पीले रंग की ज़री शाइन वाली साड़ी की तो बात ही एकदम अलग है। हैवी वर्क राजस्थानी स्टाइल ब्लाउज के साथ इस साड़ी का लुक और गजब लग रहा है। लाल या हरे रंग का कंट्रास्ट ब्लाउज भी इस साड़ी के साथ खूब सजेगा।
Latest Blouse design
सीक्वेंस की नए डिजाइन वाली ये काली और गोल्डन हॉट लुक वाली साड़ी को लेडीज संगीत नाइट में पहन सकती हैं। काले सीक्वेंस में स्कूप या ने लुक वाला स्वीटहार्ट या स्क्वैयर नेक ब्लाउज भी इस साड़ी संग खूब सुंदर लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited