होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anupama Saree Designs: टीवी की अनुपमा जैसी साड़ियां पहन लगेंगी चांद का टुकड़ा, देखें रुपाली गांगुली का लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन

Anupama Saree Designs (अनुपमा लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन): नए डिजाइन के साड़ी-ब्लाउज ट्राई करने हैं, तो अनुपमा यानि रूपाली गांगुली का साड़ी कलेक्शन रिक्रिएट करना एकदम ही बेस्ट है। देखें अनुपमा की साड़ी ब्लाउज डिजाइन नई, गर्मियों के लिए साड़ी, लेटेस्ट साड़ी फोटो।

Rupali Ganguly Aka Anupama saree blouse designsRupali Ganguly Aka Anupama saree blouse designsRupali Ganguly Aka Anupama saree blouse designs
Rupali Ganguly Aka Anupama saree blouse designs

Anupama Saree Designs (अनुपमा लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन): स्टाइल के मामले में टीवी की अनुपमा बेशक ही किसी से कम नहीं है। रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर साड़ी पहन देसी अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी अनुपमा सा प्यारा लुक रिक्रिएट करना चाहती हैं। तो गर्मियों में शादी, पार्टी तो ऑफिस के हिसाब से भी ये वाली साड़ियों तो लेटेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज एकदम गजब लुक देंगे। यहां देखें लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन, बनारसी से लेकर सिल्क-ज़री तक की लेटेस्ट डिजाइन्स। जिन्हें पहन पतिदेव के सामने जाएंगी, तो वे बेशक दोबारा अपना दिल हार बैठेंगे।

Latest Saree Blouse Design for Summer

Zari Work Saree designZari Work Saree designZari Work Saree design

Zari Work Saree design

ज़री वर्क की ये साड़ी बहुत ही ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दे रही है। ऑफ वाइट पीच शेड की इस साड़ी को आप भी गाजरी रंग के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। जैकेट के साथ इस साड़ी का लुक और निखर कर आ रहा है, पर आप ऐसी साड़ी को किसी कंट्रास्ट ब्लाउज संग भी बिना जैकेट के पहन सकती हैं।

Silk Saree Blouse design

सिल्क की ये हैवी शाइन वाली साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। गोल्डन शेड की इस साड़ी को आप हरे रंग के ब्लाउज के साथ भी पहनेंगी तो लुक एकदम नया नया और खिला खिला ही आएगा। लूज पल्ला फॉलिंग में प्लीट्स स्टाइल का साड़ी ड्रेप भी अच्छा लगेगा।

End Of Feed