Apple Cider Vinegar Benefits: त्वचा और बालों के लिए रामबाण है सेब का सिरका, ऐसे करें इस्तेमाल

Apple Cider Vinegar Benefits: सेब के सिरके को किसी भी तेल में मिलाकर चेहरे या बालों में अप्लाई किया जा सकता है। ‌मिक्स तेल को प्रभावित जगह पर लगाकर मालिश करें इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट छोड़ दें और फिर शैंपू से वॉश कर ले।

Apple Cider Vinegar Benefits in Hindi

Apple Cider Vinegar Benefits in Hindi

मुख्य बातें
  • त्वचा को चमकदार बनाता है एप्पल साइडर विनेगर
  • इसे किसी भी एसेंशियल ऑयल में मिलाकर लगा सकते हैं
  • बालों की हर समस्या से मिलता है छुटकारा

Apple Cider Vinegar Benefits: आज के समय में बालों का टूटना, कम उम्र में बाल सफेद होना, खुजली, रूसी और त्वचा पर लालिमा, ऑइली स्किन, ड्राईनेस, स्पॉट्स जैसी परेशानियां एक आम समस्या बन चुकी हैं। बालों और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में सेब का सिरका आपकी मदद कर सकता है। इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों और स्किन से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कतों को दूर करने में सहायता करते हैं। स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए सेब का सिरका किसी वरदान से कम नहीं है।

त्वचा पर काले धब्बों को हटाने में मददगार

यह एक तरह का अम्ल होता है, जो आपकी स्किन और बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जब हमारे स्किन के पीएच में कोई गड़बड़ी होती है। तो इसमें खुजली, जलन और ड्राइनेस की समस्या शुरू हो जाती है। इन सभी परेशानियों से निपटने में यह सिरका आपकी मदद कर सकता है।

त्वचा के लिए फायदेमंद

स्किन को स्पॉटलेस बनाने में सेब के सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालने में मददगार साबित होता है। इसके साथ ही आपकी स्किन ग्लोइंग बनाने में भी यह काफी हद तक मदद कर सकता है। सेब के सिरके का इस्तेमाल स्किन क्लींजिंग, टोनर और एक्ने स्पॉट्स को दूर भगाने के लिए किया जाता है। ‌सेब का सिरका एसिडिक होता है, जिसकी वजह से त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और आपका चेहरा बेदाग और खूबसूरत नजर आने लगता है।

बालों की समस्या के लिए

बालो में रूसी, इंफेक्शन, ड्राइनेस, पपड़ीदार स्किन इत्यादि जैसी सभी जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। ‌जिन लोगों के बालों में तेल की मात्रा अधिक होती है। वह भी इसकी मदद से इस परेशानी का इलाज पा सकते है।

शरीर की बदबू और खुजली को दूर भगाएं

इसका इस्तेमाल करने के लिेए आप अपने नहाने के पानी में इसकी कुछ बूंदें डालें और आखिरी बाथ में इस पानी का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके शरीर की खुजली और बालों की परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। वहीं जिन लोगों के शरीर से काफी बदबू आती है वह भी इस उपाय को आजमा सकते हैं। ‌एप्पल साइडर विनेगर अधिक पसीने से आने वाली बदबूदार महक और खुजली, बैक्टीरियां को दूर कर सकता है।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited