Monsoon 2023: बरसात के दिनों किचन में रखी इन 4 चीजों को बालों में लगाएं, बाल बन जाएंगे हेल्दी और शाइनी
Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की हिफाजत करना थोड़ा ट्रिकी काम है। बरसात के मौसम में बालों की चमक खो जाती है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आएं हैं जो आपको बारिश के मौसम में बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में मदद करेगा। आइये जानते हैं कैसे इस हेयर मास्क का उपयोग करना है।
बरसात में बालों की केयर कैसे करें? (Image: Canva)
How To Make Coffee Hair Mask: हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले और घने दिखाई दें। अच्छे बालों से आपका अपना व्यक्तित्व निखर कर आता है। अगर बालों की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है तो लड़कियों के सजना संवरना बेकार हो जाता है। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप अपने बालों का खास ख्याल रखें। ऐसे में आज हम आपके लिए कॉफी हेयर मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं। कॉफी में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपके बालों को जड़ से काला करने में उपयोगी होते हैं। इसके साथ ही इस हेयर मास्क की मदद से आपके बालों की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं, जिससे आपको मजबूत और चमकदार बाल मिलते हैं, तो आइए जानते हैं (How To Make Coffee Hair Mask) कॉफी हेयर मास्क कैसे बनाएं...
कॉफी हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री - (Ingredients for Making Coffee Hair Mask)
कॉफी हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में दही लेना होगा, इसके बाद 2 से 3 चम्मच कॉफ़ी पाउडर और 2 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल। इसके अलावा आपको एक से 2 चम्मच शहद भी लेना होगा। अब आइये जानते हैं कॉफी हेयर मास्क (How To Make Coffee Hair Mask) बनाने की विधि-
कॉफी हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें उसमें 1 कटोरी दही, 2 से 3 चम्मच कॉफी पाउडर, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 से 2 चम्मच शहद डालकर इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और एक स्मूदी पेस्ट तैयार कर लें। अब यह तैयार पेस्ट आपको बालों में लगाना है।
कॉफी हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Coffee Hair Mask)
कॉफी हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से लगाएं। फिर इसे अपने बालों पर करीब 30 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को पहले पानी से और फिर हल्के शैम्पू से धो लें। इससे आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाता है; साथ ही आपके बाल पहले से ज्यादा मुलायम लगेंगे और बालों की डीप कंडीशनिंग करने में भी मदद मिलती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Winter Homemade Cream: घर पर बनाएं सर्दियों के लिए शानदार क्रीम.. ड्राई स्किन के लिए देखें 3 बेस्ट होममेड विंटर क्रीम
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited