बालों पर मुल्तानी मिट्टी या अंडा, कौन सा चीज लगाना ज्यादा फायदेमंद है, यहां जानें

हेयर प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए आपने कई बार अंडे और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है रि बालों के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है। यहां जानें बालों के लिए अंडा या मुल्तानी मिट्टी कौन ज्यादा फायदेमंद है।

multani mitti or egg on hair

धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन का असर हमारी स्किन के साथ साथ हमारे बालों पर भी पड़ता है। हमारे बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। बालों की देखभाल करने के लिए लोग कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खे की मदद से भी बालों की देखभाल करते हैं। इन घरेलू नुस्खे में सबसे ज्यादा लोग मुल्तानी मिट्टी और अंडे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यहां एक बड़ा सवाल ये उठता है कि मुल्तानी मिट्टी और अंडे में बालों के लिए ज्यादा क्या फायदेमंद होता है।

तो आपको बता दें कि अंडा और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही बावों के लिए फायदेमंद माना जाता है। दोनों के इस्तेमाल का तरीका अलग होता है, लेकिन इन दोनों के इस्तेमाल से ही बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यहां जान लें दोनों के फायदे।

बालों पर मुल्तानी मिट्टी के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। यह बालों और स्कैल्प की गहराई से सफाई कर बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाता है।
  • मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक साबित होते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी और तेजी से होती है।
End Of Feed