April Fool 2025 Jokes: अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को भेजें ये मस्तीभरे मजेदार जोक्स और चुटकुले, हंस हंस कर होंगे लोटपोट
April Fool 2025 Jokes In Hindi: आज अप्रैल फूल डे है। ये दिन हंसी और ठहाकों का है। अप्रैल फूल डे के इसी खास मौके पर हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप और आपके दोस्त पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे।

april fool jokes in hindi
April Fool 2025 Jokes: हर साल 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है। आज वही मजेदार दिन है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, भाई-बहनों, क्लासमेट्स या जान-पहचान के लोगों के साथ प्रैंक करते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, अप्रैल फूल के दिन दोस्तों के साथ जोक्स भी शेयर किया जाता है। यहां से आप अप्रैल फूल स्पेशल जोक्स, चुटकुले देख सकते हैं-
April Fool Day Hindi Jokes-
1) प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा- हम कहां जा रहे हैं डार्लिंग?
प्रेमी- हम लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं बेबी।
प्रेमिका- ये बात तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई?
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे खुद ये बात अभी पता चली, जब बाइक में ब्रेक नहीं लगी।
2) बॉस – तुमने बहुत अच्छा काम किया है, इस महीने तुम्हारी सैलरी डबल कर दूंगा।
कर्मचारी – सच में सर?
बॉस – हाहाहा! अप्रैल फूल।
3) पिंटू- चिंटू, क्या तुम जानते हो 1 अप्रैल लड़की को प्रपोज करने का सही दिन क्यों है?
चिंटू- क्यों है भाई?
पिंटू- अगर लड़की मान गई तो कूल वरना कह दूंगा अप्रैल फूल।
Funny Chutkule To Share With Friends-
4) टीचर: बच्चो, ईमानदारी की परिभाषा बताओ?
गोलू: ईमानदारी वो होती है जो परीक्षा में नकल करते समय पकड़े जाने पर स्वीकार करनी पड़ती है।
5) पति-पत्नी का झगड़ा
पत्नी (गुस्से में) – मैं तंग आ गई हूँ तुमसे, अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती।
पति – ठीक है, मैं भी देखता हूँ कौन तुझे रोकता है।
पत्नी – तुम रोक सकते हो…
पति – अच्छा, कैसे?
पत्नी – माफी माँगकर।
6) टीचर – बच्चो, ईमानदारी की परिभाषा बताओ?
गोलू – ईमानदारी वो होती है जो परीक्षा में नकल करते समय पकड़े जाने पर कबूल करनी पड़ती है।
7) मैं हूं कश्ती, तू है किनारा,
मैं धनुष तो तू है तीर,
मैं मटर तो तू पनीर,
मैं हॉट तो तू है कूल,
मैं अप्रैल तू है...फूल,
अप्रैल फूल मनायातो उनको गुस्सा आया।
April Jokes Jokes And Pranks-
8) पत्नी – सुनिए जी, क्या आप मुझसे प्यार करते हैं?
पति – हां-हां, बहुत ज्यादा।
पत्नी – तो फिर आपने मुझे गिफ्ट क्यों नहीं दिया?
पति – अरे पगली, प्यार की कोई कीमत नहीं होती।
9) पप्पू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर – क्या हुआ?
पप्पू – डॉक्टर साहब, जब मैं सोता हूँ तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देता।
डॉक्टर – अरे भाई, सोते समय सबको कुछ नहीं दिखता।
10) दोस्त 1 – यार, तुझे पता है? मैं कल चाँद पर गया था।
दोस्त 2 – अरे, सच में?
दोस्त 1 – हाँ, और वहीं से सोचा कि तुझे अप्रैल फूल बना दूँ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Hair Wash Tips To Stop Hairfall: शैम्पू करते वक्त नहीं टूटेंगे बाल, शानदार रिजल्ट्स के लिए फॉलों करें ये टिप्स.. हेयरफॉल की होगी छुट्टी

Things To Not Apply On Face: चेहरे पर भूल से भी नहीं लगानी चाहिए ये चीजे, फुंसी-फोड़ों से लेकर खुजली तक का रहता है रिस्क

गोल्डन टेम्पल पहुंचीं नीता अंबानी, सूट-साड़ी छोड़ कैरी किया कैजुअल लुक, जींस और बांधनी दुपट्टा पहने आईं नजर

Motivational Poetry: हौसले को मिलेगी नई उड़ान, मंजिल से पहले नहीं थकेंगे पांव- पढ़ लें ये प्रेरणादायक पंक्तियां

फटी एड़ियों पर क्या लगाएं कि पैरों से राजरानी हो जाएं, नारियल तेल से नींबू-नमक तक देखें Cracked Heels के घरेलू उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited