April Fool Prank, Jokes, Ideas: किन्ना सोना तैनु रब ने....इन मस्तीभरे चुटकुले, कहानियां, जोक्स, प्रैंक्स भेज अपनों को बनाएं अप्रैल फूल

April Fool Prank, Jokes, Ideas For Kids, Teachers, Students, Happy April Fool In Advance Wishes: हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इस दिन का इतिहास दशकों पुराना है। सबसे पहले अप्रैल फूल डे 1587 में फ्रांस में सेलिब्रेट किया गया था। इस दिन के बाद दुनियाभर में इसे मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए मस्तीभरे मैसेजेस, जोक्स व शायरियां लेकर आए हैं। इसे भेज आप अपनों को गुदगुदाने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

April Fool Prank, Jokes, Ideas For Kids, Teachers, Students

April Fool Prank, Jokes, Ideas: इन मस्तीभरे प्रैंक, जोक्स को भेज अपनों को बनाएं अप्रैल फूल

April Fool Prank, Jokes, Ideas For Kids, Teachers, Students, Happy April Fool In Wishes: प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग दोस्तों, करीबियों व परिवार के सदस्यों के साथ चुटकुले, कहानियां व अन्य हंसी मजाक की चीजें शेयर कर मजे (April Fool Prank) लेते हैं। आपको शायद पता होगा कि अप्रैल फूल का इतिहास दशकों (April fool Ideas) पुराना है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल1582 में शुरू (April fool Jokes) हुई थी। इस दिन को मनाने की शुरुआत फ्रांस से हुई, जब फ्रांस के ग्रेगोरियन कैलंडर को जूलियन कैलेंडर में तब्दील किया गया था। धीरे धीरे यह फ्रांस के साथ अन्य देशों में भी मनाया जाने (April fool Jokes For Kids) लगा।

बता दें ये पूरा दिन खुशी का होता है, इस दिन आप अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर खुशियां बांट सकते हैं और आनंद साझा कर (April fool Jokes For Students) सकते हैं। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों व परिवार के सदस्यों को मस्तीभरे मैसेजेस कर अप्रैल फूल बनाते हैं। ऐसे में यहां पर हम आपके लिए मस्तीभरे शानदार चुटकुले और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों संग साझा कर उन्हें गुदगुदाने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

Happy April Fools Day Wishes, Jokes, Prank, Ideas, GIF

- खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया, दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ। अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया। Happy April Fool's Day 2023

Happy April Fools Day 2023: जब तुम आईने के पास...

- जब तुम आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है ब्यूटीफूल-ब्यूटीफूल, जब तुम आईने से दूर जाते हो तो आईना कहता है April Fool April Fool

- किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया, किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया, मैंने तैनु 'April Fool' बनाया।

April Fools Pranks For Parents, Teachers

- एक पागल था, बिल्कुल पागल था, एकदम पागल था, पागलों का पागल था, लेकिन घबराओ नहीं, आपके सामने कुछ भी नहीं था.....हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023

- तुझे रब ने बनाया कितना सोना, जी करे देखता रहूं, तुझे अप्रैल फूल बनाऊं और खिल-खिलाकर हंसता रहूं हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023

April Fools Pranks For Friends

- गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है। कमल का फूल तालाब में तैर रहा है, जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है।

April Fool Comedy

- इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं, यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं। Happy April Fool Day

April Fools Jokes, Ideas In Hindi

- मेरा मैसेज पढ़ने वाला एक और बेवकूफ मिल गया। इस फूल को हैप्पी अप्रैल फूल डे।

- कृप्या शादीशुदा आदमी को अप्रैल फूल ना बनाए क्योंकि… ये खास काम उनके ससुरालवालों ने पहले ही कर दिया है।

April Fools For Boyfriend, Girlfriend

-हाथों से जो छू लिया, एहसास अब तक है। आंखें नम हैं, आग अब तक है… और क्यों न हो खाई भी तो हरी मिर्ची है।

- गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है, चमेली का फूल चमन में महक रहा है, कमल का फूल पानी में तैर रहा है और अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है। Happy April Fools Day 2023

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited