April fool day Pranks: अप्रैल फूल डे पर इन जोक्स, कोट्स के जरिए आप भी लें लोगों से मजे, इस तरह दोस्तों को बनाएं अप्रैल फूल

April Fool Prank Best Ideas, Happy April Fools 2023 Jokes: हर साल एक अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है। अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से मजे लेना चाहते हैं, तो इन मैसेज, कोट्स को भेजकर मजे ले सकते हैं। इस मौके पर कोई भी एक दूसरे को मूर्ख बनाना नहीं भूलता है। आप यहां बताएं गए नए आइडियाज से अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर सकते हैं।

April fool day Pranks: अप्रैल फूल डे पर इन जोक्स, कोट्स के जरिए आप भी लें लोगों से मजे, इस तरह दोस्तों को बनाएं अप्रैल फूल

Happy April Fool's Day 2023 Prank Ideas, Funny Quotes, Jokes, Messages, Images, Status in Hindi: हर साल एक अप्रैल को पूरी दुनिया में मूर्ख दिवस मनाया जाता है। अप्रैल फूल के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मूर्ख बनाने का मौका शायद ही कोई छोड़ना चाहता हैं। अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से लोग इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। कुछ सालों से भारत में भी इसका प्रचलन काफी बढ़ गया। मूर्ख दिवस पर लोग एक-दूसरे प्रैंक (april fool pranks on whatsapp in hindi) करते हैं, मजाक-मस्ती करते हैं और काफी एंजॉय करते हैं। ऑफिस, कॉलेज में तो लोग एक-दूसरे को जमकर मूर्ख बनाने में लगे रहते हैं और जो इस जाल में फंस जाते हैं उसका मजाक भी बनता है। ऐसे में आप इन मैसेज, जोक्स कोट्स को भेजकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, जानने वालों से अप्रैल फूल डे पर मजे ले सकते हैं।

Happy April Fool's Day 2023 Jokes, Pranks, Funny Quotes, Messages, Images, Status in Hindi

जब तुम आईने के पास जाते हो

तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल

जब तुम आईने से दूर जाते हो

तो आईना कहता है

April Fool April Fool

Happy April Fools Day 2023 Jokes

गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है

चमेली का फूल चमन में महक रहा है

कमल का फूल पानी में तैर रहा है

और अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है।

किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया

किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया

मैंने तैनु 'April Fool' बनाया

Happy April Fools Day 2023 Pranks

इस कदर हम आपको चाहते हैं,

कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं।

यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,

लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।

Happy April Fools Day 2023 Quotes

एक पागल था,

बिलकुल पागल था,

एकदम पागल था,

पागलों का पागल था,

लेकिन घबराओ नहीं,

आपके सामने कुछ भी नहीं था।

Happy April Fools Day 2023 Wishes in Hindi

एक हवा का झोंका-सा आया

तो लगा जैसे के तुम आए हो

दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई

तो लगा जैसे के तुम आए हो

अब तुम ही बताओ

क्या तुम किसी भूत से कम हो?

हम अगर मर्द हैं, तो आप सिर दर्द हो

हम अगर सच्चे हैं, तो आप बच्चे हो

हम अगर बारिश हैं, तो आप धूल हो

हम अगर कूल हैं, तो आप अप्रैल फूल हो।।

april fool pranks on whatsapp in hindi

आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं,

हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं,

अब ज्यादा गुरुर मत करना,

क्योंकि आज अप्रैल फूल है।।

गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,

कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,

जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,

अप्रैल का फूल फोन में संदेश पढ़ रहा है।।

April Fool Best Ideas Prank Tips, अप्रैल फूल बनाने का तरीका

इस बार हम आपके लिए बेहतरीन मूर्ख बनाने के आईडिया लेकर आए है। जिसको पढ़कर आप अपनों को बहुत ही आसानी से उल्लू बना सकते है। तो आइए जाने मूर्ख बनाने का बेहतरीन आईडिया कौन-कौन से है।

आवाज़ बदलकर फोन पर तंग करना April Fool Prank

यदि आप अपने दोस्तों के साथ फोन पर आवाज बदलकर बात करें, तो इससे आपका दोस्त बड़ी आसानी के साथ मूर्ख बन सकता है।

सिक्का प्रैंक्स April Fool Latest Prank

यह ट्रिक आपके दोस्तों को आसानी से बेवकूफ बना सकता है। इसमें आप एक सिक्के में फेबिकौल लगाकर जमीन पर दोस्त के नजर के सामने रख दें। जब आपका दोस्त उसे देखेगा, तो उसे उठाने की पूरी कोशिश करेगा और वह सिक्का उससे उठेगा ही नहीं। इस तरह से आपका दोस्त आसानी से मूर्ख बन जाएगा।

मजाक वाला प्रैंक

आप अपने ऑफिस कलीग या दोस्त की पीठ पर एक चिट लगा दें, जिस पर लिखा हो- Kick Me। अब जो भी उसे देखेगा तो उन्हें मजाक में किक करेगा और आपके दोस्त को समझ नहीं आएगा कि उसके साथ सब ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं।

मूर्ख बनाने के लिए टूथपेस्ट और बिस्किट का इस्तेमाल करना April Fool New Prank

यदि आप अपनों को मूर्ख बनाने के लिए बिस्किट में क्रीम की जगह टूथपेस्ट लगाकर उन्हें चाय के साथ सर्व करें, तो यह आइडिया किसी को भी आसानी से उल्लू बना सकता है। इस आइडिया को आप 1 अप्रैल को जरूर दोस्तों पर अपनाएं।

सॉक्स प्रैंक April Fool Funny Prank

यह ट्रिक आप अपने ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या दोस्तों पर अपना सकते हैं। इस ट्रिक में आप सबसे पहले दोस्त, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के सॉक्स को उसी कलर के धागे से बीच में सिल देना है। जब वह अपने पैर में डालेंगे तो उनके पैर में यह सॉक्स नहीं आएगा और वह बड़ी आसानी के साथ मूर्ख बन जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited