त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। जल्द ही लोहड़ी आने वाली है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है। 13 जनवरी को इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जाएगा। ये पंजाब का पारंपरिक त्योहार है। हालांकि अब कई जगह इसे धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन अलाव जलाकर इसके चारों तरफ भांगड़ा-गिद्धा किया जाता है।
आप भी इस दिन के लिए खास तैयारियां कर रही होगी। लोहड़ी के दिन आपका लुक भी बिल्कुल पंजाबी होना चाहिए। हम आपको बताते हैं लोहड़ी के दिन तैयार होने के कुछ खास टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप भी बन जाएंगी बिंदास पंजाबी कुड़ी।
पटियाला सूट
लोहड़ी के लिए बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक बेहद अच्छा लगेगा। इसलिए आप पटियाला सूट कैरी करें। ये थोड़ा वाइब्रेंट कलर का होना चाहिए, जिससे अट्रेक्टिव लगे। पटियाला सूट बेहद कंफर्टेबल भी होगा।
फुलकारी दुपट्टा
फुलकारी दुपट्टा लोहड़ी के दिन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। पटियाला सूट के साथ आप फुलकारी दुपट्टा कैरी करें। आप चाहे तो एक मल्टीकलर दुपट्टा ले सकती हैं, जो अन्य सूट्स पर भी अच्छा लगेगा।
परांदा
सिर्फ आउटफिट ही नहीं, पंजाबी लुक के लिए हेयरस्टाइल भी परफेक्ट होनी चाहिए। इसके लिए आप बालों की ब्रेड बनाकर उसमें कलरफुल या अपने सूट के मैचिंग का परांदा लगाएं।
झुमके
अपने लुक को स्टाइल के साथ एक्सेसराइज करना भी बहुत जरूरी है। आप लोहड़ी के लिए हैवी झुमके कैरी करें। इन्हें आप अपने सूट के हिसाब से चुने।
जूतियां
आपको पंजाबी लुक जूतियों के बिना पूरा नहीं होगा। पटियाला सूट के साथ आप खूबसूरत जूतियां कैरी करें। मार्केट में आपको कई तरह की अलग-अलग जूतियां मिल जाएगी।
बस इन 5 चीजों के साथ तैयार हैं आप लोहड़ी की स्टार बनने के लिए। अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्टाइलिश पंजाबी लुक में आप भी लोहड़ी सेलिब्रेट करें।