Atal Ji Prerak Prasang: कुछ दुश्मन को चले चिढा दें, पत्थरों में भी जान फूंक देंगे अटल जी की ये प्रेरक प्रसंग, यहां पढ़ें

Atal Ji Prerak Prasang: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि 16 अगस्त को उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है। ऐसे में जब आज उनकी पुण्यतिथी मनाई जा रही है तो यहां पढ़ें उनके कुछ प्रेरक प्रसंग।

Atal Ji Prerak Prasang

Atal Ji Prerak Prasang: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि 16 अगस्त को उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वो तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उनकी गिनती देश के कद्दवार नेताओं में की जाती थी। साल 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। अटल बिहारी की मृत्यु 16 अगस्त 2018 में हुई थी। वो एक कद्दवार नेता होने के साथ साथ एक कवि भी थे। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर आज हम कुछ प्रेरक प्रसंग लेकर आए हैं। यहां पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरक प्रसंग।

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरक प्रसंग - Atal Bihari Vajpayee Prerak Prasang

कदम मिलाकर चलना होगा

बाधाएं आती हैं आएं

घिरें प्रलय की घोर घटाएं,

पांवों के नीचे अंगारे,

सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,

निज हाथों से हंसते-हंसते,

आग लगाकर जलना होगा

कदम मिलाकर चलना होगा

हास्य-रुदन में, तूफानों में,

अमर असंख्यक बलिदानों में,

उद्यानों में, वीरानों में,

अपमानों में, सम्मानों में,

उन्नत मस्तक, उभरा सीना,

पीड़ाओं में पलना होगा

कदम मिलाकर चलना होगा

उजियारे में, अंधकार में,

कल कछार में, बीच धार में,

घोर घृणा में, पूत प्यार में,

क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,

End Of Feed