Atal Bihari Vajpayee Poems: पत्थर में भी जान फूंक देंगी अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, अटल जी की 100वीं जयंती पर पढ़ें उनकी कविता

Atal Bihari Vajpayee Poems (अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं): क्रिसमस (Christmas 2024) के दिन 25 दिंसबर को ही देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee Jayanti) मनाई जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन ऐसा रहा है कि वह हर किसी को कुछ ना कुछ सिखाते हैं। अटल बिहारी ने कई शानदार कविताओं को कागज पर उतारा भी है।

Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi (अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं)

Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi: आज25 दिसंबर 2024 को देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee 100th Anniversary) मनाई जा रही है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। 83 वर्ष की उम्र में 16 अगस्त 2018 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं रहा। वह जितने कुशल राजनीतिज्ञ थे उथने ही विद्वान और वाकपटुता में कुशल भी थे। अटल बिहारी हृदय कवि के थे। उन्होंने दर्जनों कविताएं लिखी हैं। उनकी लिखी कविताओं में से चुनिंदा पांच हम आपके लिए लेकर आए हैं। यहां देखें अटल बिहारी वाजपेयी के कलम से निकली 5 कालजयी कविताएं:

Atal Bihari Vajpayee Best Poems (अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं)

1. मौत से ठन गई:

ठन गई

मौत से ठन गई

जूझने का मेरा इरादा न था

मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई

यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं

ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं

End Of Feed