Attitude Quotes in Hindi: गर्ल्‍स के लिए बेस्ट एटीट्यूड कोट्स और स्‍टेटस, स्‍वैग से जीत लेंगी पूरा सोशल मीड‍िया

Attitude Quotes for Girls in Hindi (लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स, शायरी): सोशल मीडिया पर स्‍वैग वाला फ्रोफाइल चाहिए या फ‍िर अपने अकाउंट पर पर्सनैलिटी मजबूत चाहिए तो इन एटीट्यूड कोट्स और शायरी की मदद लें। न सिर्फ आपके फॉलोअर्स इससे बढ़ सकते हैं,बल्‍क‍ि फैन्‍स भी आपकी बातों के मुरीद हो जाएंगे।

attitude quotes for girls in hindi, एटीट्यूड कोट्स

लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स

Attitude Quotes for Girls in Hindi (लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स, शायरी): सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत पर्सनैलिटी को दिखाने के लिए जरूरी है क‍ि थोड़ा एटीट्यूड दिखाया जाए। ऐसे में दूसरों को इंफ्लुएंस करने के लिए अकाउंट पर एटीट्यूड कोट्स पोस्‍ट कर सकती हैं। यहां हम लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स हिंदी में लेकर आए हैं। इससे आपको स्‍ट्रॉन्‍ग आइडेंटिटी मिलेगी और इसके साथ ही आप अपने स्‍वैग से लोगों के दिलो दिमाग से एक खास पहचान भी बना लेंगी। तो यहां देखें गर्ल्‍स के लिए एटीट्यूड कोट्स और स्‍टेटस।

Attitude Quotes for Girls in Hindi

सपने आकाश छूते हैं, और मैं सपनों की रानी।

जिस दिन मैंने अपने आप को समझा, उसी दिन से लोगों को समझना छोड़ दिया।

मैं बिना ताज की रानी हूं, जिंदगी की एक खूबसूरत कहानी हूं।

दिल में आती हूं पर समझ में नहीं।

फूल नहीं, फायर हूं मैं।

मैं अपने मन की रानी हूं।

मैं सपनों की महारानी हूं, और हकीकत की शेरनी।

मेरा अंदाज ही मेरी पहचान है।

मौज में हूं, मुहब्बत की तलाश नहीं।

मैं एक चिंगारी हूं, जो ज्‍योति भी है और ज्‍वाला भी।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स

मेरे मिजाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है, मैं उसकी हरगिज नहीं होती जो हर एक का हो जाए!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो, पर अपने दम पर होनी चाहिए!

जलने वाले खाक हैं, और चाहने वाले लाख हैं!

हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है!

चमकने दो चांद को पूनम की रात में, जब वक्‍त हमारा आएगा हम सूरज बन जाएंगे।

ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत करना, क्योंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से लंबे हैं।

इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है, सर पे नशा ऐटिटूड का और अकड़ खानदानी है!

तो कैसे लगे आपको ये एटीट्यूड कोट्स के ऑप्‍शंस। पसंद आए तो फटाफट अपने अकाउंट पर लगाएं और हमारे इस सेक्‍शन से साथ ऐसे ही और आर्ट‍िकल्‍स के साथ जुड़े रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited