Attitude Shayari In Hindi: स्टेटस पर लगाएं ऐसी जबरदस्त और खतरनाक एटीट्यूड वाली शायरी और कोट्स, देखें Best Attitude Quotes

Attitude Shayari In Hindi: आज के समय में जब चुनौतियां हर कदम पर घात लगाए बैठी हैं तो एटीट्यूड शायरियां ही हमारे साथ खड़ी रहती है। ये शायरियां न सिर्फ हमें आत्मविश्वास से भर देती हैं बल्कि हमें यह भी याद दिलाती हैं कि असफलताएं हमारे जीवन का हिस्सा हैं और उनसे घबराने की ज़रूरत नहीं है।

attitude shayari in hindi

attitude shayari in hindi

Attitude Shayari In Hindi: लोगों की पहचान उनके एटीट्यूड से होती है। खासकर आजकल की युवा पीढ़ी खुद को स्टाइलिश और दुनिया के सामने अलग दिखाने के लिए एटीट्यूड में रहती है। हालांकि ये गलत भी नहीं है, क्योंकि एटीट्यूड से भरपूर लफ्ज हमें जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने की प्रेरणा देते हैं। इन शायरियों में आत्मविश्वास, निडरता और लोहे की तरह मज़बूत इरादों की झलक दिखाई देती है। अगर आप भी अपने एटीट्यूड को शब्दों के माध्यम से अपनों को बताना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट एटीट्यूड वाली शायरी और कोट्स लेकर आए हैं।

10+ Best Attitude Shayari In Hindi, Attitude Quotes For Instagram Bio, Whatsapp Status-

1) जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
2) जिंदगी को जीते हैं हम
स्माइल से
और लोग जलते हैं
मेरे स्टाइल से !
3) जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है !
4) हमारी अफवाह के धुए वही से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है !
5) हमारी खामोशी की भी कोई वजह है
सब्र रखिए, हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा !
6) मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है
7) तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूं
तो तुम गलत सोचते हो
मैं बहुत बुरा हूं !
8) अपनी औकात में रहना जनाब
अगर हमारी खटक गई ना
तो तुम दुनिया से भटक जाओगे !
9) अगर सब मेरे खिलाफ है
तो सबको हारना होगा !
10) हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज मेरा ही होगा !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited