Attitude Shayari: अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं, जो इच्छा करती है लिख देते हैं.., देखें किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 लाइन

Attitude Shayari: सोशल मीडिया में अकसर हर विषय पर शायरियां वायरल होती रहती हैं। इन दिनों लोग एटीट्यूड शायरी खूब शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी इस तरह की शायरी का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं चंद बेहरीन एटीट्यूड शायरी। आप चाहें तो इन्हें अपने व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari Hindi 2 Line: शेर-ओ-शायरी की दुनिया में लगभग हर विषय पर गजब की कलमबंदी की गई है। शायरी का शौक रखने वालों की पसंद का शायरों ने बखूबी ध्यान रखा है। इन शायरों ने कभी इश्क पर शायरी लिख आशिकों की वाहवाही लूटी तो कभी मां की ममता को दो लाइनों में समेटकर खूब तालियां बटोरीं। कभी देश के शहीदों के लिए वीर रस की शायरी लिखी तो कभी विरह के दर्द को भी शायरी के रूप में पेश किया। सोशल मीडिया में अकसर हर विषय पर शायरियां वायरल होती रहती हैं। इन दिनों लोग एटीट्यूड शायरी खूब शेयर कर रहे हैं। अगर आप भी इस तरह की शायरी का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं चंद बेहरीन एटीट्यूड शायरी:

Attitude Shayari 2 line

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,

बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!

सिख ली जिसने अदा, गम में मुस्कराने की,

End Of Feed