Ram Mandir Pran Pratishtha wishes in Marathi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शुभेच्छा संदेश, अपने दोस्तों को मराठी में दें प्राण प्रतिष्ठा की बधाई, देखें खूबसूरत कोट्स
Ram Mandir Pran Pratishtha wishes in Marathi: 22 जनवरी यानी आज राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकास का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र में 22 जनवरी को पब्लिक हॉलीडे रहेगा। रामलला के आगमन से पहले ही लोग एक दूसरे को बधाईयां देने लगे हैं।
Pran Pratishtha wishes
Ram Mandir Pran Pratishtha wishes in Marathi: सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं...रामलला के आगमन की अयोध्या में जोरों से तैयारी चल रही है। आज राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर पूरे देशभर में धूम देखने को मिल रही है। इस दौरान देशभर के कई मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ,सुंदरकांड पाठ और भंडारा इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकास का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र में 22 जनवरी को पब्लिक हॉलीडे है। रामलला के आगमन से पहले ही लोग एक दूसरे को बधाईयां देने लगे हैं। अगर आप भी मराठी में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश, फोटो, वीडियो, शायरी, कोट्स भेज सकते हैं।
Ram Mandir Pran Pratishtha wishes in Marathi
1. दशरथ नंदन राम दया सागर राम सत्यधर्म पारायण राम राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
Ram Mandir Pran Pratsihtha
2. दुर्जनांचा नाश करुन कुशल प्रशासनाचा आदर्श प्रस्थापित करणारे मर्यादा पुरुषोत्तम, श्री रामचंद्र यांना वंदन, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
3. छंद नाही रामाचा, तो देह काय कामाचा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
Pran Pratishtha Marathi Wishes
4.रामेति रामभद्रेति रामचन्द्रेति वा स्मरन्। नरो न लिप्यते पापै: भुक्तिं मुक्तिं च विंदति राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
5.वाईटाचा त्याग कर,सत्याची कास धर अरे मानवा जरा प्रभू रामांच्या विचाराची कास धर राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
Ram Mandir Marathi wishes
6.मुकुट शिरावर कटि पीतांबर, वीर वेष तो श्याम मनोहर, सवे जानकी सेवातत्पर मेघ:शामा हे श्रीरामा.. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
7. श्री राम ज्यांचे नाव आहे, अयोध्या ज्यांचे धाम आहे, एक वचनी, एक वाणी, मर्यादा पुरूषोत्तम, अशा रघु नंदनाला आमचा प्रणाम आहे.. श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पूजनाच्या हार्दिक शुभेच्छा।
Lord Ram wishes
8.दशरथ नंदन राम, दया सागर राम, रघुकुल तिलक राम, सत्यधर्म पारायण राम, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
9.श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठापूजननिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।
Lord Ram
10.श्री राम राम रामेति । रमे रामे मनोरमे श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पूजनाच्या हार्दिक शुभेच्छा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited