महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

Ayurvedic Tips For Hair fall: इन दिनों हर दूसरा इंसान बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। महंगे से महंगा तेल और शैंपू भी बालों का गिरना रोक नहीं पाते। ऐसे में आपको आयुर्वेद की तरफ बढ़ना चाहिए। यहां हम आपके लिए तीन अफलातून आयुर्वेदिक उपचार लेकर आए हैं, जिनसे न सिर्फ बालों का झड़ना बंद होगा बल्कि नए बाल भी उगेंगे।

Best Ayurvedic Remedies For Hair Fall In Hindi

Ayurvedic Tips For Hair fall: बदलता मौसम, धूप, धूल और प्रदूषण ने हर किसी को स्किन और बाल से जुड़ी समस्या दे दी है। खासतौर से बालों को लेकर लोग ज्यादा परेशान हैं। बालों का झड़ना न सिर्फ चांद पर दाग लगाने का काम करता है, कहीं न कहीं इससे कॉन्फिडेंस भी कम हो जाती है। हेयर फॉल को रोकने और बालों की ग्रोथ के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोड्क्ट्स की तरफ काफी तेजी से भागते हैं। लेकिन असल में इन प्रोड्क्टस में मिले कैमिकल और नुकसान ही करने लगते हैं। बाल तो गिरना बंद नहीं होता, मगर जेब जरूर हल्की हो जाती है। इसलिए आपको बालों से जुड़ी हर समस्या के लिए आयुर्वेद की मदद लेनी चाहिए। यहां हम आपके लिए कुछ खास आयुर्वेदिक उपचार लेकर आए हैं, जिनसे आपका हेयरफॉल भी कम होगा और नए बाल आने भी आने लगेंगे।

आंवला, शिकाकाई और रीठा

बालों के झड़ने का एक मेन कारण स्कैल्प में इंफेक्शन भी हो सकता है। इसलिए लिए आयुर्वेद में आंवला, शिकाकाई और रीठा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस तीनों में से किसी एक का या तीनों का स्कैल्प को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों का झड़ना भी रोक सकता है और उन्हें मजबूती भी दे सकता है। खासतौर से आंवले में एंटीऑक्सीडेंट की काफी अच्छी मात्रा होती है। इसके तेल को सप्ताह में 2-3 बार जड़ों से लेकर ग्रोथ पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।

मेथी का हेयर पैक

आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं, पर इसके लिए प्राकृतिक सामग्रियां सबसे ज्यादा इफैक्टिव हैं। हेयर लॉस और हेयर फॉल से बचाने में मेथी का हेयर पैक आपकी मदद कर सकता है। मेथी या सौंफ को रात भर पानी या उबले चावल के पानी में डालकर छोड़ दें। सुबह इसे पीस कर अपने स्कैल्प और बालों पर लगा लें और फिर आधे घंटे बाद बाल साफ कर लें।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज