Ayushman Bharat Diwas 2023: जानें क्यों मनाते हैं आयुष्मान भारत दिवस, कब हुई थी इस योजना की शुरुआत

हर साल 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है। इस योजना का उद्देश्य देश के दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों को सस्ती चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत साल 2018 में भारत सरकार ने की थी।

जानें क्यों मनाते हैं आयुष्मान भारत दिवस (Source:istock)

Ayushman Bharat Diwas 2023: हर साल 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है। इस योजना का उद्देश्य देश के दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों को सस्ती चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत साल 2018 में भारत सरकार ने की थी। इस योजना के तहत देश के वंचित क्षेत्रों के लोग बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज सस्ते में करा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। यह योजना कई लाभों के साथ प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कवरेज प्रदान करती है। मौजूदा वक्त में लाखों लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। आज हम आपको आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताएंगे।

क्यों मनाया जाता है आयुष्मान भारत दिवस21 मार्च 2018 को नरेंद्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा को शुरु करने की मंजूरी साल 2018 में ही मिली थी। 30 अप्रैल को ही इसकी शुरुआत हुई थी जिसके उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसढ़ के बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा को ही आयुष्मान भारत योजना में बदला जा चुका है। इसते अंतर्गत केंद्र सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा करवाती है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के रूप में भी जाना जाता है। इस योजना के दो मुख्य घटक हैं – स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (HWCs) वहीं PM-JAY HWCs का उद्देश्य निवारक और प्रोत्साहन सेवाओं सहित व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, जबकि PM-JAY प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक के वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ योग्य लाभार्थियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल प्रदान करता है। इस योजना का फायदा गर्भावस्था देखभाल, स्वास्थ्य सेवाएं, नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल स्वास्थ्य संक्रामक रोग और मानसिक बीमारी के लिए आपातकालीन चिकित्सा को विशेषरूप से मिलता है।

आयुष्मान भारत योजना की मुख्य विशेषताएं- Key Features Of Ayushman Bharat Yojanaप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना (health insurance/ assurance scheme) है जिसमें सरकार पूरा खर्च उठाती है।

इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ देश के गरीब लोगों को मिल रहा है। इसके तहत देश के माध्यमिक और करीब लोगों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिलता है।

इस योजना के तहत 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर योग्य परिवार इन लाभों के लिए योग्य हैं।

End Of Feed