मस्क्यूलर बॉडी के लिए Ayushmann Khurrana पीते हैं ये देसी प्रोटीन शेक, जिम वाले लोग करें ट्राई

Ayushmann Khurrana's Homemade Protein Powder: कातिल अदाकारी और फिजिक के लिए फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना, अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं। हेल्दी और नेचुरल तरीके से मस्क्यूलर बॉडी बनाने के लिए आयुष्मान घर का बना प्रोटीन शेक पीना प्रेफर करते हैं। देखें सत्तु के होममेड प्रोटीन शेक की खास रेसिपी।

Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana's Homemade Protein Powder: फिट और मस्क्यूलर बॉडी के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हेल्दी सप्लीमेंट्स (Healthy Supplements) का उपयोग करते हैं। फिटनेस फ्रीक आयुष्मान एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिट बॉडी के लिए भी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। जिम के साथ साथ आयुष्मान हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट लेने पर भी भरपूर ध्यान देते हैं। इंटेंस वर्कआउट के साथ आयुष्मान प्रोटीन वाली चीज़े लेना पसंद करते हैं। हालांकि उन्हें आर्टीफिशियल प्रोटीन पाउडर, स्टेरॉइड्स से सख्त नफरत है।

जिम जाने वाले लोगों को आयुष्मान अक्सर ये सलाह देते रहते हैं कि, कैसे आर्टीफिशियल चीज़ो से मिले सप्लीमेंट्स और स्टेरॉइड्स सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि, इन्हीं सप्लीमेंट्स और प्रोटीन पाउडर्स की वजह से जिम वाले लोगों को हार्ट अटैक की समस्या की शिकायत होती है। इसलिए जितना हो सके, उतना घर का बना खाना और नेचुरल हेल्दी सप्लीमेंट्स का उपयोग करना चाहिेए। जिम जाने वाले लोगों के लिए आयुष्मान खुराना का ये देसी प्रोटीन पाउडर बेस्ट हो सकता है। देखें खास होममेड सत्तु के प्रोटीन पाउडर की रेसिपी, जिससे आप बना सकते हैं टेस्टी और हेल्दी प्रोटीन शेक।

आयुष्मान का देसी प्रोटीन शेक

नेचुरल और हेल्दी तरीके से बॉडी बनाने के लिए आयुष्मान घर का खाना और होममेड चीज़ो का सेवन करना ही प्रेफर करते हैं। जिम के वर्कआउट को हेल्दी डाइट और सप्लीमेंट्स का सहारा देने के लिए, आयुष्मान बाजार में मिल रहे आर्टिफिशियल सप्लीमेंट्स के बजाय नेचुरल किचन की चीज़ो का उपयोग करते हैं। लीन बॉडी और कातिल सिक्स पैक एब्स के लिए आयुष्मान सत्तु पाउडर से बना होममेड प्रोटीन शेक पीते हैं। एक्सपर्ट्स की इस खास रेसिपी में 'सत्तु के पाउडर को छाछ में मिलाकर पीना होता है' ये खास देसी प्रोटीन शेक शरीर पर बहुत अच्छी तरह से काम करता है।

End Of Feed