Baarish Ki Shayari: हल्की बूंदा बांदी से दिल्ली-नोएडा के लोगों को बड़ी राहत, यहां पढ़ें बारिश पर रोमांटिक शायरी, दोगुना हो जाएगा मौसम का मजा

Baarish Ki Shayari: दिल्ली-नोएडा में सुबह सुबह हो रही बारिश से देश की राजधानी का मौसम सुहावना हो गया है। इसके साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली है। बारिश का मौसम है और हम आपके लिए कुछ मजेदार शेर लेकर आए हैं जो मौसम के मजा को दोगुना कर देगा।

Baarish Ki Shayari

Baarish Ki Shayari

Baarish Ki Shayari: देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बुरा कर दिया है। ऐसे में दिल्ली-नोएडा में रह रहे लोगों को आज बड़ी राहत मिली है। देश की राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश का मौसम हो और शेरों शायरी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ शेर लेकर आए हैं जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर बारिश के मजा को दोगुना कर सकते हैं।

Baarish Ki Romantic Shayari in hindi

1. बारिश की बूंदें राज़ फुसफुसाती हैं,

प्रकृति का शांत गीत,

प्रेम फिर से खिलता है,

जहां दिलों का ठिकाना होता है।

2. बारिश के कोमल स्पर्श में,

यादें जागती हैं,

नाचती बूंदें,

एक प्रेम कहानी बनाती हैं।

3.आकाश के आंसू गिरते हैं,

लयबद्ध कृपा में,

पृथ्वी का आलिंगन,

एक कोमल निशान।

Baarish par Sher in hindi

4.बारिश की धुन,

एक प्रेमी के स्पर्श की तरह,

इसके सुखद सिम्फनी में,

दिल कबूल करते हैं।

5. खिड़कियों पर बूंदें,

एक मौन प्रार्थना,

हमारी फुसफुसाहट की गूंज,

भावनाओं को मुक्त करती है।

6. बारिश की टिप-टिप,

एक तालबद्ध नृत्य,

इसके झरने में,

हम प्रेम पाते हैं।

Monsoon Shayari in Hindi

7. प्रत्येक बूंद एक छंद,

प्रकृति के नाटक में,

बारिश के दृश्य में,

हमारी आत्माएं झूलती हैं।

8. बारिश का आलिंगन,

एक शांत जादू,

इसकी बाहों में,

हमारी चिंताएं शांत होती हैं।

9. स्वर्ग रोता है,

पृथ्वी आनंदित होती है,

बारिश के आगमन में,

अनगिनत आवाज।

10. कोहरे के पर्दे,

बारिश का कोमल चुंबन,

इसके स्पर्श में,

एक अलौकिक आनंद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited