Baby names meaning sun: सूर्य जैसे तेजस्वी बच्चे का करें शानदार नामकरण, देखें बेबी बॉय और गर्ल के लिए यूनिक नाम
Baby names boy meaning surya (सूर्य देव पर बच्चों के नाम): घर में नन्हे मेहमान का जन्म हुआ है, और उसके नामकरण की तैयारी जोरों पर है। तो सूर्य जैसे तेजस्वी और प्रभावशाली बच्चे का नाम सूर्य देव के नामों पर रखना बेहतरीन हो सकता है। यहां देखें लेटेस्ट और यूनिक हिंदू बेबी बॉय व बेबी गर्ल के नाम जिनका अर्थ सूर्य देव से जुड़ा है।
Baby names meaning sun latest unique hindu baby boy baby girl names meaning surya dev
Baby boy girl names with meaning: घर-आंगन में नन्हे मेहमान का आगमन हर किसी के लिए ही बहुत खास होता है। और उससे भी ज्यादा खास होता है, उसका नामकरण करना। बच्चे के जीवन में नाम का गहरा महत्व होता है, जो न केवल उसके साथ हमेशा रहता है बल्कि उसी नाम का असर उसके चरित्र से लेकर व्यक्तित्व तक पर पड़ता है। अगर आपके घर में भी नन्हे से बेबी बॉय या बेबी गर्ल का जन्म हुआ है, और आप उसके कोई प्यारा मगर प्रभावशाली नाम तलाश रहे हैं। तो सूर्य देव के नाम वाले ये नाम आपके बच्चे के लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। यहां देखें लेटेस्ट यूनिक हिंदू बेटे-बेटियों के नाम व उनके मतलब।
Baby names meaning hindu sun
- आदित्य
- आहान
- अविराज
- ज्योर्तिमय
- तेजस
- विहान
- अहाना
- जिया
- माहिरा
- सेहेर
- विहाना
आप अपने प्यारे बच्चों के लिए सूरज के नाम वाले लेटेस्ट और युनिक नाम चुन सकते हैं। बेशक ही उनका जीवन हमेशा रोशनी से भरा रहेगा और वे सूर्य देव जैसे तेजस्वी होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited