Baby Names: वेदों-पुराणों पर रखना चाहते हैं बच्चों का नाम, इस लिस्ट से चुनें बेटे-बेटी के संस्कारी नाम

इस बात से तो हम सभी लोग वाकिफ होंगे कि बच्‍चों का नाम रखने के लिए सबसे पहले उनका नामकरण किया जाता है। बच्चों के नाम से ही उसके धर्म, देश और संस्कृति की झलक मिलती है।

वेदों-पुराणों पर रखना चाहते हैं बच्चों का नाम

Baby Names: इस बात से तो हम सभी लोग वाकिफ होंगे कि बच्‍चों का नाम रखने के लिए सबसे पहले उनका नामकरण किया जाता है। बच्चों के नाम से ही उसके धर्म, देश और संस्कृति की झलक मिलती है। हर पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम काफी यूनिक रखना चाहते हैं। कई पेरेंट्स तो ऐसे भी हैं जो बच्चों के जन्म से पहले से ही उनके नाम सोच लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के नाम रखने जा रहे हैं तो इन हिंदू संस्कृति के नामों में से चुन सकते हैं। इस लिस्ट में बेटे-बेटी के सभी नामों में से हिंदू वेदों और पुराणों से संबंध है। देखें लिस्ट।

वेद-पुराणों से जुड़े "अ" से शुरू नाम की इस लिस्ट से चुने अपने बच्चों के लिए नामआरव

अभिर

आशमान

अभिमन्यु

आरुष

आर्यन

अमृत

आलेख्य

अगस्त्य

अविघ्न

अंगद

अवलीन

अविरल

अनमोल

अरिन

बेटियों के लिए इस लिस्ट से चुने नामप्रणाली, मयूरी, अवनि, अरहा, आरोही, महिमा, मांडवी, फाल्गुनी, राशि, रूमा, ईशा, इप्सिता, इशिका, कैकशी, जानकी, काव्या, सृष्टितारा, वैदेही, त्रिशिरा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें

संबंधित खबरें
Follow Us:
End Of Feed