Baby Sitting position: बैठना सीख रहा है नन्हा-मुन्ना तो रखें ध्यान, रीढ़ की हड्डी ही नहीं ब्रेन पर भी होता है असर

Baby Sitting Position: जब बच्चे बैठना शुरू करते हैं तो किसी को ये नहीं पता होता कि, जैसे वो बैठे हैं तो इसका असर कितना गंभीर हो सकता है। सभी को लगता है कि, इसका प्रभाव सिर्फ उनकी रीढ़ की हड्डी पर पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं है इसका असर उनके ब्रेन पर भी पड़ता है। जिससे कई सारी परेशानियां बच्चों में दिखाई देने लगती है। इसलिए आपको बच्चों की पोजिशन का खास ध्यान रखना चाहिए।

बच्चे को बैठाने का ये है सही तरीका

मुख्य बातें
  • डब्लू पोजिशन में बच्चे को ना बैठने दें
  • मानसिक विकास में आ सकती है रूकावट
  • बच्चे हो सकते हैं हाइपरमोबाइल समस्या का शिकार

Baby Sitting Position: जब भी बच्चा बैठना सिखता है तो उसके परिवार को काफी खुशी होती है। लेकिन यही स्टेज होती है जब माता-पिता को कई तरह की सावधानी रखनी होती है ताकि उनके बच्चे पर किसी तरह का कोई बुरा असर ना पड़े। क्योंकि गलत पोजिशन बच्चे की मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। जिसके कारण उसका विकास भी रूक सकता है।

संबंधित खबरें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की हेल्थ अच्छी रहे तो उसे कभी भी डब्लू पोजिशन में मत बैठने दें। क्योंकि ये पोजिशन कुछ समय के लिए तो ठीक है लेकिन उसके बाद इसका असर, घुटने, बोन मसल्स को कमजोर करने में लग जाता है। जिसके कारण बच्चे परेशान रहते हैं और उसका असर उनके दिमाग पर पड़ता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed