Baby Skincare: बिटिया के चेहरे पर Debina Bonnerjee लगाती हैं ये खास उबटन, असर ऐसा की टॉप हिरोइने भी फेल
Baby skincare home remedies (बच्चों की स्किन पर क्या लगाएं): छोटे बच्चों की स्किन बहुत ही मुलायम होती है, जिसपर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाना बहुत हानिकारक हो सकता है। इसलिए न्यू मॉम देबीना अपनी बेटीयों की त्वचा के लिए घर पर बनाती हैं, खास उबटन देखें आसान तरीका।
Baby skincare Debina Bonerjee home made ubtan for baby skin best baby products
Baby skincare home remedies (बच्चों की स्किन पर क्या लगाएं): छोटे बच्चों की स्किन बहुत ही मुलायम और नाज़ुक होती है, जिसपर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाना बहुत हानिकारक हो सकता है। बेबी स्किन पर रैश, ड्राईनेस या लाल निशान पड़ जाना बहुत ही आम होता है, इसलिए न्यू मॉम देबिना अपनी बेटीयों की त्वचा के लिए घर पर बनाती हैं, खास नेचुरल चीज़ों वाला उबटन। अपने बेबी के लिए देखें देबिना का खास उपटन आखिर कैसे बनाया जाए, जिससे आपके बच्चें की त्वचा एकदम प्यारी और हेल्दी ग्लोइंग हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : नेचुरली ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू नुस्खे
Homemade Ubtan for body, उबटन कैसे बनाते हैं
देबिना स्पेशल उबटन बनाने के लिए आपको घर की मामूली चीज़ों का इस्तेमाल करना होगा और बस झटपट आपका उबटन तैयार हो जाएगा। इस होममेड उबटन फेस पैक को बनाने के लिए आपको निम्न चीज़ों की जरूरत होगी -
सामग्री
एक कप मलाई
खट्टा दही
बेसन
केसर
भीगी हुई मसूर की दाल
कच्ची हल्दी
नारियल का पानी
बनाने और लगाने का तरीका
- इन सब चीज़ों को लेकर आपको सबसे पहले अच्छे से पीस लेना है और गाढा पेस्ट तैयार कर लेना है।
- फिर एक बार पेस्ट तैयार कर लेने के बाद देबिना इसे अपनी दोनों बेटियों के शरीर पर अच्छे से मालिश करते हुए मल देती हैं। ताकि बेबी को मालिश और इन पोषक तत्वों के गुण मिले।
- मालिश कर देबिना इस पेस्ट को तब तक बेबी की बॉडी पर लगे रहने देती हैं। जब तक ये अच्छे से सूख नहीं जाता है।
- एक बार उबटन सूख जाए, फिर आप बच्चे को रगड़ रगड़ कर नहला सकते हैं।
फायदे क्या हैं?
बेबी की स्किन पर देबिना ये उबटन गोरापन लाने के लिए नहीं बल्कि बच्चों की त्वचा को हेल्दी, चमकता और दमकता बनाने कि लिए लगाती हैं। उबटन में इस्तेमाल होने वाली सारी ही चीज़े बहुत गुणकारी है, जिससे आपकी स्किन पर बहुत अच्छा असर होता है। बच्चों के साथ साथ आप खुद भी अपनी स्किन को चमकाने के लिए ये उबटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। उबटन लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है, और ये एक नेचुरल क्लींज़र की तरह काम करता है। उबटन लगाने से स्किन की सारी गंदगी साफ होती है और स्किन मुलायम बनती है। इसी के साथ अगर आप बच्चे की स्किन पर उबटन लगा रहे हैं, तो ध्यान रखिए कि इसे बहुत छोटे बच्चों की स्किन पर न ही लगाएं तो बेहतर रहेगा। वहीं अगर किसी चीज़ से एलर्जी है तो भी इसे एवॉइड करना सही हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited