Back Hand Mehndi Designs: करवाचौथ पर ऐसी मेहंदी से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती, देखें आसान और सुंदर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

Back Hand Mehndi Designs: करवाचौथ के दिन नजदीक हैं। ऐसे में महिलाएं सोलह श्रृंगार की तैयारियोंं में लगी हुई हैं। मेहंदी भी श्रृंगार का ही एक हिस्सा है। आज हम आपको करवाचौथ स्पेशल बैक हैंड मेहंदी के डिजाइन्स दिखाने वाले हैं। इन मेहंदी को हाथों पर रचाकर आपका रूप और भी निखर जाएगा।

Trendy Back Hand Mehndi Designs Photo
Back Hand Mehndi Designs: करवाचौथ का महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। बस कुछ दिनों में ये खास त्योहार आने वाला है। करवाचौथ के मौके पर महिलाएं खूब श्रृंगार करती हैं। लाल साड़ी से लेकर जूलरी, मैचिंग दुपट्टा, मेहंदी और मेकअप हर चीज का खास ख्याल रखा जाता है। करवाचौथ के लिए अगर आप मेहंदी के डिजाइन्स की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपके लिए मेहंदी के कुछ स्पेशल डिजाइन लेकर आए हैं। वैसे ये डिजाइन हथेली पर लगाने वाली नहीं, बल्कि हाथों के पीछे लगाने वाली हैं। बैक हैंड मेहंदी के अच्छे डिजाइन मिल जाएं तो मजा ही आ जाता है। आइये देखते हैं मेहंदी डिजाइन्स-

trendy back hand mehndi designs

बैक हैंड मेहंदी का ये एक ट्रेंड डिजाइन है, जो हथेली की शोभा बढ़ाती है। दिखने में ये भरे-भरे और खूबसूरत भी लगते हैं।

jaal back hand mehndi designs

जाल डिजाइन वाली मेहंदी तो आपने देखी ही होगी। बैक हैंड पर भी इस मेहंदी का डिजाइन कैरी किया जा सकता है। ये देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है।
End Of Feed