Bageshwar Dham Sarkar Quotes, Status: चाहे जीवन में कुछ भी छोड़ देना..., बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कोट्स
Bageshwar Dham Sarkar Quotes, Status: लोगों का मानना है कि बागेश्वर धाम सरकार लोगों के मन की बात जानकर उनकी समस्या का समाधान भी कर देते हैं। साथ हाी वह अपने कथा और सनातन धर्म के प्रति लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करते है।
Bageshwar Dham Sarkar Quotes, Status: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आज वह किसी न किसी तौर पर चर्चा पर रहते ही हैं। हर घर के किसी न किसी सदस्य को उनके बारे में पता है। लोगों का मानना है कि बागेश्वर धाम सरकार लोगों के मन की बात जानकर उनकी समस्या का समाधान भी कर देते हैं। साथ हाी वह अपने कथा और सनातन धर्म के प्रति लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करते है। ऐसे में आज हम आपके साथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कोट्स (Bageshwar Dham Sarkar Quotes), शायरी, स्टेटेस (Bageshwar Dham Sarkar Status) आदि शेयर करने जा रहे हैं।
बागेश्वर धाम सरकार के कोट्स और स्टेटस (Bageshwar Dham Sarkar Quotes, Status)
1
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में,
जानने के बजाए खुद की सफलता,
पर काम करना चाहिए।
2
कलयुग में कही ऐसे पुण्य धाम नहीं थे,
भारत की तरह धर्म के आयाम नहीं थे,
रावण के खानदान के होंगे हो लोग ‘दोस्तों’
जो लोग कह रहे है कभी राम नहीं थे।
3
गुण मिले तो गुरु बनाओ चित्त मिले,
तो चेला मन मिले तो मित्र बनाओ,
वरना रहो अकेला।
4
चाहे जीवन में कुछ भी छोड़ देना,
पर उम्मीद और मुस्कुराना,
कभी मत छोड़ना।
5
बागेश्वर धाम के होते हुए,
तू क्यों हैरान है।
बालाजी के चरणों में,
हर एक मुसीबत का समाधान है।
6
मैं आंखों में बागेश्वर धाम की चमक रखता हूं,
मेरी चाहे जान निकल जाए,
भक्ति करने में दम रखता हूं।
7
जो कोई बागेश्वर धाम जाता है,
उसका मन तन खुश हो जाता है।
8
बागेश्वर धाम द्वार पर सच्चे मन से जाओ,
अपने मन का मनोवांछित फल पाओ।
9
लगा के आग दौलत में
हमने ये सौक पाले है,
कोई पूछे तो कह देना
हम बागेश्वर वाले हैं।
10
ना भावनाओ से ना सविधान से,
देश चलेगा तो सिर्फ गीता पुराण से।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
कपल्स के लिए 'काल' बना Phubbing, बेडरूम में फबिंग करवा रहा तलाक, धड़ाधड़ टूट रहे रिश्ते, जानिए क्या बला है ये
सर्दियों में कटी-फटी स्किन से छुटकारा पाने के लिए लोशन नहीं बल्कि इस ड्राई फ्रूट के तेल का करें इस्तेमाल, त्वचा में आएगी नई जान
Judai Shayari: जिसकी आंखों में कटी थीं सदियां, उसने सदियों की जुदाई दी है.., पढ़ें इश्क में जुदाई पर 21 बेहतरीन शेर
स्किन के लिए वरदान ये खट्टा फल, निखरी त्वचा के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
अब बाल होंगे जड़ से काले, डाई नहीं बल्कि बस इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल, सब पूछेंगे सिल्की बालों का राज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited