Happy Baisakhi 2024 Images: अपनों को भेजें बैसाखी की ये शानदार तस्वीरें, यहां देखें बैसाखी विशेज इमेजेस इन हिंदी
Happy Baisakhi 2024 Images downlaod: इस खास मौके पर अगर आप भी अपनों को बैसाखी की बधाई (Baisakhi Wishes in Hindi) देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। हम आपके लिए बैसाखी की शानदार शायरी (Baisakhi 2024 Shayari), फेसबुक-व्हाट्सएप स्टेटस (Baisakhi 2024 Status), मैसेजेस (Happy Baisakhi Messages) और शानदार तस्वीरें (Happy Baisakhi Images) लेकर आए हैं। इसका इस्तेमाल कर आप अपनों को बैसाखी की शुभकामनाएं (Happy Baisakhi 2024 Wishes) दे सकते हैं।
Baisakhi 2024 Wishes Images
Baisakhi 2024 Images Shayari Wallpapers Posters: सिखों का प्रमुख पर्व बैसाखी 13 अप्रैल (Baisakhi 2024 Date) को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बैसाखी के दिन से ही सिखों का नववर्ष (Sikh New Year 2024) शुरू होता है। इस पर्व में जहां एक ओर श्रद्धा-भक्ति होती है, वहीं दूसरी ओर फसलों के कटने की खुशी। इस पर्व (Baisakhi 2024 Wishes) से जुड़ी कई पौराणिक मान्यताएं हैं। माना जाता है कि बैसाखी के ही दिनम भगवान विष्णु ने सृष्टि की रचना की थी। ये भी मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा ने धरती पर अवतरण किया था। सिखों के लिए यह पर्व (Happy Baisakhi 2024) खास इसलिए भी है क्योंकि इसी दिन उनके दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने खासला पंथ की नींव रखी थी।
ये भी पढ़ें- बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्योहार... करीबियों और दोस्तों को भेजें बैसाखी की ये विशेज, शायरी और HD PHOTOS
Baisakhi 2024 Photos, posters
बैसाखी का पर्व ना सिर्फ लोक आस्था का पर्व है बल्कि जमकर नाचने-गाने, धमाल मचाने और एक दूसरे को बधाई देने का त्योहार भी है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपनों को बैसाखी की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। हम आपके लिए बैसाखी की शानदार शायरी, फेसबुक-व्हाट्सएप स्टेटस, मैसेजेस और शानदार तस्वीरें लेकर आए हैं। इसका इस्तेमाल कर आप अपनों को बैसाखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Baisakhi 2024 Images, Jokes, Shayari, Wallpapers, Posters, Wishes Status
Happy Baisakhi HD Photo
- बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झोंका है
आज सब मिल कर माना लो ये जश्न
किसने किसको रोका है
बैसाखी की लख-लख बधाई
- बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
Happy Baisakhi 2024
Happy Baisakhi 2024 Wishes Image
Baisakhi 2024 Videos, Baisakhi 2024 GIF सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
Baisakhi 2024 Jokes , Baisakhi 2024 Images Wishes
Baisakhi HD Wallpapers
नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की लख-लख बधाई
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
Happy Baisakhi Wishes Posters
Baisakhi Shayari in Hindi
नच ले गाले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ
Baisakhi 2024
Happy Baisakhi 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited