Baisakhi 2024: क्या है बैसाखी और भगवान राम का कनेक्शन? आज बैसाखी पर जानिए इससे जुड़ी 8 रोचक बातें

Baisakhi 2024: बैसाखी का पावन पर्व हर साल वैशाख मास में तब मनाया जाता है, जब सूर्य मेष राशि में गोचर करता है। यही कारण है कि इस पावन पर्व को मेष संक्रांति का पर्व भी कहते हैं।

Happy Baisakhi 2024

Baisakhi 2024: सिखों का महापर्व बैसाखी इस साल भी 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। देश के उत्तरी राज्यों खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में बैसाखी प्रमुखता से मनाया जाता है। इस खास दिन यहां के किसान अपनी नई फसल की खुशियों को नाच-गाकर और लजीज पकवान के साथ सेलिब्रेट करते हैं। सिखों का नया साल बैसाखी के दिन से ही शुरू होता है। बैसाखी का पावन पर्व हर साल वैशाख मास में तब मनाया जाता है, जब सूर्य मेष राशि में गोचर करता है। यही कारण है कि इस पावन पर्व को मेष संक्रांति का पर्व भी कहते हैं। भगवान राम जब अपनी शिक्षा-दीक्षा पूरी कर अयोध्या लौटे थे तो बैसाखी वाले नक्षत्र में ही अयोध्या की राजगद्दी पर बैठे थे। आइए जानते हैं बैसाखी से जुड़ी ऐसी कुछ रोचक और महत्वपूर्ण बातें:

End Of Feed