Bakrid, Eid-al-Adha Mubarak 2024 Wishes, Shayari: हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा.. बकरीद के मौके पर अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी, इमेजेस

Bakrid Mubarak 2024 Wishes Shayari in Hindi, Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes Hindi, Shayari, Images, Quotes: आज यानी 17 जून को ईद उल अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है। इस्लाम समुदाय के लोग इसे बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। अगर आप इस खास दिन पर अपने दोस्त, भाई या रिश्तेदारों को बकरीद मुबारक कहना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास ईद मुबारक विशेज, शायरियां और संदेश लेकर आए हैं।

Bakrid Mubarak 2024 Wishes Shayari in Hindi, Happy Eid-al-Adha Mubarak 2024 Wishes

Bakrid Mubarak 2024 Wishes Shayari in Hindi, Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes Hindi, Shayari, Images: आज ईद-अल-अजह है। इसे ईद-उल-अजहा भी कहते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का त्योहार जुल-हिज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है। इस साल ये दिन 17 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस पर्व को ईद-उल-अजहा को इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दिन मुसलमान लोग बकरे या भेड़ की कुर्बानी करते हैं। आज के दिन घर पर पकवान बनाए जाते हैं, मस्जिद में नमाज अदा की जाती है, घर पर दोस्तों और रिश्तेदारों का आना जाना रहता है और सभी एक-दूसरे को बकरा ईद की मुबारकबाद देते हैं। अगर आप भी अपने मुसलमान भाई, दोस्त या रिश्तेदारों को बकरीद की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो हम यहां खास आपके लिए एक पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। यहां देखिए ईद-अल-अजहा की खास विशेज, शायरियां और मुबारकबाद संदेश।

Bakrid Mubarak 2024 Wishes Shayari in Hindi, Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes Hindi, Shayari, Images-

1) दीपक में अगर नूर न होता

तन्हा दिल यूं मजबूर न होता

मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता

अगर आपका घर इतनी दूर न होता।

बकरीद मुबारक

2) समंदर को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक

दिल को उसका दिलदार मुबारक

आपको और आपके परिवार को

बकरीद मुबारक

3) ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना

End Of Feed