Balakot Air Strike Fifth Anniversary: बालाकोट एयर स्ट्राइक के 5 साल पूरे, जोश-जुनून से भर देंगे ये देशभक्ति शायरी

Balakot Air Strike Fifth Anniversary: 26 फरवरी 2019 ही वो दिन था जब देश ने पुलवामा में शहीद हुए अपने वीर सैनिकों की शहादत का बदलता बालाकोट एयरस्ट्राइक से लिया था। आज इसे 5 साल हो गए हैं।

Balakot Air Strike Fifth Anniversary

Balakot Air Strike Fifth Anniversary: Balakot Air Strike एयर स्ट्राइक को आज 5 साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन यानी 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट पर भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने ताबड़तोड़ हमले कर आतंकियों को मार गिराया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक की स्क्रिप्ट भी उसी दिन लिख ली गई थी जिस दिन पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 46 जवान शहीद हो गए थे। दरअसल, 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 46 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद ही सेना ने पाक से बदला लेने की पूरी कहानी लिख दी थी और इसके बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक की गई। ऐसे में यहां देखें बालाकोट एयरस्ट्राइक पर कुछ शायरी।

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर पढ़ें देशभक्ति शायरी

1.दिलों की नफरत को निकालो,

वतन के इन दुश्मनों को मारो,

ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,

End Of Feed