बदलते मौसम के साथ ही स्किन होने लगी है ड्राई, आज ही घर पर तैयार करें फ्रूट फेस पैक, चुटकियों में रूखेपन से मिलेगा छुटकारा

Banana Face Mask for skin: बदलते मौसम के साथ ही स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। स्किन फटने से लेकर ड्राई होने तक की प्रॉब्लम से कई लोग परेशान रहते हैं। सर्दियां आने वाली है और अभी से ही स्किन से जुड़ी समस्याएं शुरू हो चुकी है। सर्दियों में स्किन ड्राई होने लगती है। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि सर्दियों के मौसम में ही स्किन ड्राई क्यों होती है।

banana face mask for dry skin

Banana Face Mask for skin: बदलते मौसम के साथ ही स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। स्किन फटने से लेकर ड्राई होने तक की प्रॉब्लम से कई लोग परेशान रहते हैं। सर्दियां आने वाली है और अभी से ही स्किन से जुड़ी समस्याएं शुरू हो चुकी है। सर्दियों में स्किन ड्राई होने लगती है। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि सर्दियों के मौसम में ही स्किन ड्राई क्यों होती है। दरअसल सर्दियों में बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है जिसकी वजह से ये स्किन पोर्स से पानी को सोख लेती है और इसकी वजह से स्किन पूरी से तरह से ड्राई हो जाती है। कई बार ड्राईनेस की वजह से खुजली और जलन भी महसूस होती है। ऐसे में इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि घर पर केले का इस्तेमाल कर आप ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। केला स्किन की नमी को लॉक करता है और स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है। ऐसे में आज हम आपको केले का फेस पैक तैयार करने के नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।

घर पर ऐसे तैयार करें केला फेस पैक - banana face mask for dry skin

केले का फेस पैक तैयार करने के लिए पके हुए केले को छिलका सहित मैश कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 25 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको जल्द ड्राई स्किन की समस्या से निजात मिलेगा।

केला फेस पैक के फायदे - benefits of banana face mask

केला फेस पैक स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इसके साथ ही ये नमी को लॉक करता है और स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इसके इस्तेमाल से पिग्मेंटेशन की समस्या दूर होती है। वहीं सनबर्न की समस्या से भी निजात दिलाने में केले का फेस पैक बेहद कारगर माना जाता है।

End Of Feed