Ganesh Chaturthi saree designs: बप्पा के दरबार में इन रंगों की साड़ियां पहन बिखेरें जलवे, लगेंगी दीपिका-कियारा सी हसीन

Ganesh chaturthi dress code (गणेश चतुर्थी के लिए साड़ियां): बप्पा को घर लाने का मनोरम त्योहार बस आने वाला है, गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा पाठ के साथ साज श्रृंगार का भी खूब महत्व होता है। बप्पा के पसंदीदा रंग के कपड़े पहन आप भी शानदार छवि बना सकते हैं, देखें चतुर्थी स्पेशल लाल से लेकर हरे, पीले रंगों की साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स।

Banarasi silk sequin nauvari saree for ganesh chaturthi colors latest green red yellow saree blouse designs

Ganesh Chaturthi colors latest saree blouse designs: गणेश चतुर्थी का त्योहार इस वर्ष 19 सितंबर से शुरु होने जा रहा है, गणपति बप्पा के स्वागत में बेशक ही सारे भक्त झूम रहे हैं। गणेश जी का पूजन करने से एवं उनकी पसंद का भोग, प्रसाद लगाने श्रृंगार करने से भक्तों पर सदेव के लिए उनका आशीर्वाद बना रहता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गजानन के पसंदीदा रंग वाले कपड़े पहनना भी बहुत शुभ होता है। यहां देखें गणेश चतुर्थी के स्पेशल रंग कौन से हैं, और चतुर्थी के अवसर पर कौन सी साड़ी और ब्लाउज की डिजाइन्स एकदम जबरदस्त लुक देंगी।

गणेश चतुर्थी पर कौन से रंग पहने, Ganesh Chaturthi Colors

गणेश चतुर्थी के मनोरम अवसर पर गणपति बप्पा की पसंद का खाना खाने से लेकर उनकी पसंद के रंग वाले कपड़े पहनने का भी बहुत महत्व होता है। अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर गजानन को खुश करना चाहते हैं, तो उनकी पसंद के रंग जैसे हरा, पीला, लाल, नारंगी पहन सकते हैं। अवश्य ही जब आप बप्पा के दरबार में इन रंगों को पहनकर जाएंगे, उनका आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा।

गणेश चतुर्थी के लिए साड़ियां, Saree designs for ganesh Chaturthi

पीली साड़ियां

Yellow saree blouse designs

गणेश चतुर्थी पर बप्पा का फेवरेट पीला रंग आपके ऊपर बेशक ही बहुत खिलेगा। लेटेस्ट साड़ियां तलाश रही हैं, तो चतुर्थी पर आप जान्हवी कपूर जैसी साटन या फिर शिफॉन चिकनकारी की साड़ियां पहन गजब जलवे बिखेर सकती हैं। आप अलग अलग स्टाइल में साड़ियों को ड्रेप कर सकती हैं।

End Of Feed