बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल बैन!, दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन?, जन्माष्टमी पर जा रहे हैं वृंदावन तो नोट करें ये बातें

Krishna Janmashtami 2023 Know Banke Bihari Temple Darshan Rules: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अगर वृंदावन जाने का प्लान कर रहे हैं तो बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए होने वाले बदलावों के बारे में जान लें। बांकेबिहारी मंदिर में मोबाइल बैन होगा, वहीं बांकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाला है।

Banke Bihari Temple Darshan Time and Rules

Krishna Janmashtami 2023 Know Banke Bihari Temple Darshan Time and Rules: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण मथुरा में अवतरित हुए थे। यह पर्व हर साल भाद्र माह की अष्ट्मी तिथि को मनाया जाता है। इस साल 6 सितंबर (Krishna Janmashtami 2023 Date) को श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है, ऐसे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक बृज में देखने वाली होती है। लाखों की संख्या में लोग जन्माष्टमी पर यहां आते हैं और वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अगर वृंदावन जाने का प्लान कर रहे हैं तो बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए होने वाले बदलावों के बारे में जान लें।

संबंधित खबरें

बांकेबिहारी मंदिर भगवान श्रीकृष्ण का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। वृंदावन आने वाला हर भक्त यहां दर्शन करने जरूर जाता है। यही वजह है कि रोजाना लाखों की संख्या में भक्त ठाकुर जी के दर्शन करने जाते हैं और दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगे रहते हैं। आलम ये है कि भीड़ की वजह से अव्यवस्था हो रही है। अधिक भीड़ की वजह से मंदिर के अंदर भक्त बेहोश भी हो जाते हैं। किसी अनहोनी की आशंका के चलते स्थानीय प्रशासन भीड़ नियंत्रण की योजना बनाने में जुटा है।

संबंधित खबरें

बांकेबिहारी दर्शन कैसे होंगे सुलभ

संबंधित खबरें
End Of Feed